एम्सटर्डम /बीजिंग 12 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने दक्षिण चीन सागर में चीन के दावे को आज खारिज कर दिया जिससे चीन को जबरदस्त झटका लगा है। चीन ने दक्षिण चीन सागर के संबंध में आये अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के फैसले की निंदा करते हुए कहा है कि उसे यह फैसला मंजूर नहीं है और सेना उसकी संप्रभुता की रक्षा करेगी। इस बीच अमेरिका ने इस फैसले के बाद सभी पक्षों से संयम बनाये रखने का आग्रह किया है। हेग स्थित कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने कहा कि ‘नाइन डैश लाइन’के तहत जल क्षेत्र में संसाधनों पर चीन के अधिकारों के दावों का कोई कानूनी आधार नहीं है। भारत ने दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपीन्स के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण के आये फैसले पर फिलहाल चुप्पी साध ली है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बारे में भारत की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर एक सधा हुआ बयान दिया, “भारत ने अंतरराष्ट्रीय विवाद निपटान न्यायाधिकरण द्वारा 1982 के संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून संधि के अनुच्छेद सात के तहत फिलीपीन्स और चीन के मध्य विवाद पर दिये गये फैसले को संज्ञान में लिया है और वह इसका बहुत बारीकी से अध्ययन कर रहा है।”
मंगलवार, 12 जुलाई 2016
दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा खारिज
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें