11 जुलाई के बिहार बंद की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक, प्रचार की टीमें गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

11 जुलाई के बिहार बंद की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक, प्रचार की टीमें गठित

cpi ml logo
पटना 7 जुलाई 2016, 11 जुलाई को बिहार बंद की तैयारी को लेकर और उसे पूरी तरह सफल बनाने के लिए आज माले राज्य कार्यालय में माले नेताओं और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में माले राज्य सचिव कुणाल, पटना जिला सचिव अमर, केंद्रीय कमिटी सदस्य सरोज चैबे, राज्य कमिटी सदस्य अभ्युदय, उमेश सिंह, नवीन कुमार, निखिल कुमार, मनीष कुमार,, प्रकाश कुमार, प्राची राज, संतोष झा आदि नेताओं ने भाग लिया. बैठक में तय किया गया कि आगामी बंद को लेकर मुहल्ला स्तर पर प्रचार अभियान संगठित किया जाएगा. 9-10 जुलाई को पूरे शहर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाएगा और पर्चा, पोस्टर, माइकिंग के जरिए बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की जाएगी. इस प्रचार अभियान में आइसा-इनौस के साथी स्कूल-काॅलेजों में कैंप करेंगे और सरकार की गलत शिक्षा नीति से आम जनता को वाकिफ करायेंगे.

केंद्रीय कमिटी सदस्य शशि यादव, उमेश सिंह, अनीता सिन्हा, संतोष झा और कुमार परवेज नुक्कड़ सभाओं के जरिए बंद के राजनीतिक उद्देश्य को जनता के बीच ले जायेंगे. वहीं एक प्रचार गाड़ी भी निकाली जाएगी. जिसको इनौस नेता मनीष कुमार, आइसा नेता निखिल कुमार, आकश कश्यप, सुधीर कुमार, समता राय, प्राची राज आदि छात्र-युवा संचालित करेंगे. इस बीच पूरे बिहार में प्रचार का कार्य आरंभ हो गया है. बंद की तैयारी को लेकर माले नेताओं ने जिलों में कैंप कर दिया है. काॅ. धीरेन्द्र झा ने जहां मिथिलांचल को केंद्र किया है, वहीं रामजतन शर्मा जहानाबाद-अरवल, नंदकिशोर प्रसाद शाहाबाद जोन, वीरेन्द्र पसाद गुप्ता चंपारण में कैंप किए हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: