सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही नहीं चलेगी - कलेक्टर
- महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण का कार्य करें प्रारंभ
- ग्रामीण विकास विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमाणीकरण करते हुये दर्ज करायें। एल-3 स्तर पर दर्ज शिकायत का निराकरण जिला स्तरीय अनुमोदन के पश्चात ही दर्ज करायें। जिले में कुल लंबित 486 शिकायतों का निराकरण 11.07.2016 से क्लस्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में हितग्राहियों को सूचित करते हुये करावें। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिये। समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी नरेगा की समीक्षा करते हुये डाॅ. खाडे ने कहा की वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2016-17 के लंबित भुगतानों का भुगतान शतप्रतिशत करायें। 15 दिवस से ज्यादा लंबित भुगतान न हों इसके लिये सात दिवस में एफटीओ जारी करते हुये भुगतान की कार्यवाही करें। लंबित भुगतान के कारण क्षतिपूर्ति की राशि निर्मित होने पर जिम्मेदान अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध वसूली कार्यवाही की जायें। जिन ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारंभ नहीं है, उनकी पृथक से समीक्षा करते हुये प्रिय मित्र पत्र की तामीली का अवलोकन कर लंबित कार्यो को अभियान चलाकर पूर्ण कराते हुये हितग्राही जाबकार्डधारियों को लाभान्वित करें। आधार सीडिंग के लिये जाॅबकार्डधारियों से सहमति पत्र लेकर उनके बैंक खातों से लिंक कराने की कार्यवाही जुलाई माह में शत-प्रतिशत पूर्ण की जायें। बैठक में सहायक उद्यानिकी अधिकारी श्री भूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्रीन इंडिया मिशन के द्वारा सीहोर जिले में 47 कार्य स्वीकृत हेतु प्राप्त हुये हैं। 30.300 किलोमीटर की सड़क में सड़क साईड प्लाटेंशन के लिये ग्रीन प्लान तैयार किया गया हैं जिसमें 8750 नीम, सीशम, गुलमोहर, सुबबूल, सुरजना एवं कदम के पौधे रोपे जायेंगे। जिस पर कलेक्टर डाॅ. खाड़े ने निर्देशित किया है कि पौधरोपण कार्य को उत्सव के रूप में मनाते हुये विधार्थियों, महिलाओं, ग्रामीणों एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों को जोड़कर किया जायें। शासकीय नर्सरियों, वनविभाग एवं उद्यान विभाग से संपर्क कर ग्राम पंचायतों में पौध रोपण के लिये पौधे शीघ्र उपलब्ध कराये जायें। इंदिरा आवास योजना के साथ आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुये डाॅ. खाड़े ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के पूर्व के कोई भी प्रकरण किश्त भुगतान के लिये शेष न रहे इसके लिये 11.07.2016 से आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी, हितग्राही तथा निर्मित आवास की फोटोग्राफ्स के साथ उपस्थित हों तथा भुगतान संबंधित समस्त शिकायतों का निराकरण शिविरों में किया जाये। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री आशीष शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क संचालनालय द्वारा म.प्र.शासन अंतर्गत संचािलत योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये, आगे आये लाभ उठायें, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, निःशक्तजन कल्याण विभाग एवं स्वाथ्स्य विभाग अंतर्गत सबके लिये सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित सामग्री जिले को प्रेषित की गई है। जिस पर डाॅ. सुदाम खांड़े ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि आयोजित शिविरों में प्राप्त प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण ग्रामीणों में करते हुये योजनाओं की जानकारी दें। सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना से संबंधित सत्यापन सूची, प्रतीक्षा सूची, ग्राम सभा का ठहराव प्रस्ताव, अपात्रों के काटे गये नाम की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमाणीकरण तथा जांच के उपरान्त ही बेवसाईट पर अपलोड करें। किसी भी तरह की त्रुटि न हों इसकी पुष्टि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे। उक्त जानकारी ग्राम पंचायतों से सही प्राप्त हो रही है इसके सत्यापन के लियसे जनपद पंचायत स्तर पर सबइंजीनियर, पंचायत समन्वयक एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी का दल गठित कर रेण्डम जांच करायें। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत चिन्हित संरचानाओं तथा हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन के विरूद्ध निराकरण एवं लंबित प्रकरण की जानकारी जिले को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भेंजे। अभियान अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तैयार की जाये जिन्हें प्रदेश के मान. मुख्यमंत्री जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित सम्मेलन में स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत की पंचवर्षीय कार्ययोजना जीपीडीपी की पुस्तिका तैयार कर उसे ग्राम पंचायत मुख्यालय में रखा जाये साथ ही उसकी एक प्रति जनपद पंचायत तथा साफ्टकापी जिला पंचायत को प्रेषित की जावें। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुये डाॅ. सुदाम खांड़े ने निर्देशित किया कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने पर उपयंत्री के साथ संबंधित विकासखण्ड के सहायक यंत्री पर भी कार्यवाही की जावेगी। जनपद पंचायत सीहोर एवं आष्टा सीएलटीएस की गतिविधियों में तेजी लावें तथा जो ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो चुकी है। वहां पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार कर आगे की कार्यवाही की जाये। शालाओं एवं आंगनवाडियों में स्वच्छता की पाठशाला नियमित रूप से आयोजित हो इसके लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा शिक्षकों को निर्देश जारी किया जाये ताकि बच्चों में स्वच्छता से संबंधित जागरूकता बढ़े। ऐसे सरपंच एवं सचिव जो स्वच्छता अभियान में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं अथवा किया है उनके फोटोग्राफ्स जनपद मुख्यालय में उत्कृष्ट सरपंच सचिव के रूप में प्रदर्शित किये जावें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर.आर.भोसंले के साथ समस्त योजना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री, अति. कार्यक्रम अघिकारी मनरेगा एवं ब्लाॅक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित हुयें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें