भाकपा-माले की स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक कल 4 जुलाई को पटना में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जुलाई 2016

भाकपा-माले की स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक कल 4 जुलाई को पटना में.

  • टाॅपर्स घोटाला की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच, दलित-ओबीसी-अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती आदि विषयों पर होगी चर्चा, बड़े आंदोलन की तैयारी

cpi-ml-logo
पटना 3 जुलाई 2016, भाकपा-माले राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक कल 4 जुलाई को पटना स्थित राज्य कार्यालय में होगी. बैठक में पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य अमर व धीरेन्द्र झा, केंद्रीय कमिटी सदस्य रामजतन शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, केडी यादव, सरोज चैबे, मीना तिवारी, शशि यादव, विधायक महबूब आलम, पूर्व विधायक अरूण सिंह आदि नेताओं के भाग लेने की संभावना है. बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में हुए टाॅपर्स घोटाले और बिहार सरकार द्वारा दलित-ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में हुई कटौती पर बातचीत की जाएगी और इस सवाल पर बड़े आंदोलन का निर्णय भी लिया जा सकता है. टाॅपर्स घोटाले में जदयू-राजद व भाजपा इन सभी पार्टियों के नेताओं की संलिप्तता के प्रमाण मिल रहे हैं. बच्चा राय के साथ इन पार्टियों के नेताओं के नाम जुड़े हुए हैं. इसलिए इस घोटाले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करानी चाहिए और इसके राजनीतिक संरक्षण का पता लगाना चाहिए.

बैठक में दलित-ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती, वित्तरहित शिक्षा नीति वापस लेने, समान स्कूल प्रणाली आयोग लागू करने, सभी पदों पर अविलंब बहालियां करने आदि सवालों पर भी बात की जाएगी. यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि बिहार सरकार अपने ही वादे ‘सामाजिक न्याय’ के साथ विश्वासघात कर रही है और सामाजिक तौर पर पिछड़े समुदाय के छात्रों को ही शिक्षा से वंचित करने की साजिश रच रही है. दूसरी ओर, बिहार में शिक्षा का ऐसा माखौल बना दिया गया है कि आज लोग सरकारी स्कूल से दूर भागने लगे हैं. वहां शिक्षक नहीं होते और न ही पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था है. इस तरह छात्रों को निजी स्कूलों की ओर जबरन धकेला जा रहा है. आज शिक्षा को बचाने की लड़ाई बिहारी समाज का एक प्रमुख कार्यभार बन गया है. इन सभी विषयों पर बैठक में वार्ता होगी.

कोई टिप्पणी नहीं: