लखनऊ, 3 जुलाई। भगत सिंह वार्ड के ओमनगर तकरोही अपने बदहाली पर आसू बहा रहा है। यहां पर रहने वाले लोगो के लिए न तो पक्की सडक है ओर ना ही नाली सीवर लाइन विछे सालो वित गये किन्तु अब तक चालू नही हो पाया है।हल्की वर्शात में भी सड़को पर पानी भर जाता है सड़को पर गडृढे आने जाने वालेा के लिए मुसीबत है। ओमनगर में नाली की ब्यवस्था न होने के कारण आसपास के खाली जगहो पर लोग पानी बहाते है जिसक चलते संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है।गन्दे पानी के इक्कठा होने के चलते यहां मच्छरों का फैलाव ज्यादा है जिससे लोगो की नीद हराम हो गयी है ।यहां की समस्या को ले कर क्षेत्रीय पार्शद को अवगत करा दिया गया किन्तु अब तक उस पर कोई पहल नही हुआ। इस क्षेत्र के सपा विधायक एवं भाजपा सांसद ने भी आज तक यहां की समस्याओं पर गौर नही किया। यहां के रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है जबकि सरकार विकास की बड़ी बडी दावे कर रही है। मायावती कालोनी से निकलने वाले लगभग एक तिहाई लोगो को ओनगर से गुजरना पड़ता है ।जिसमें स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। वर्शात के बाद आये दिन बच्चे गिर जाते है जिससे उनका पोषाक खराब हो जाता है और वे उस दिन स्कूल से बंचित रह जाते है। यहां के लोगों ने सरकार तथा नगर निगम से मांग किया है कि यहां की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाय जिससे यहां के लोगों को सकून मिल सके।
रविवार, 3 जुलाई 2016
शहीद भगत सिंह वार्ड के ओमनगर, तकरोही की बदहाली
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें