सिफारिशें लागू होने से क्रिकेट को होगा लाभ: जस्टिस लोढा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

सिफारिशें लागू होने से क्रिकेट को होगा लाभ: जस्टिस लोढा

cricket-will-get-benifit-justice-lodha
नयी दिल्ली, 30 जुलाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में व्यापक स्तर पर बदलावों के लिये दी गई लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश का स्वागत करते हुये पूर्व जस्टिस और समिति के अध्यक्ष जस्टिस आरएम लोढा ने कहा है कि यदि सभी सिफारिशें पूर्ण रूप से लागू हो जाती हैं तो क्रिकेट को लाभ होगा। उच्चतम न्यायालय ने 18 जुलाई को अपने फैसले में बीसीसीआई को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया था। शीर्ष अदालत ने बीसीसीआई को इसे लागू करने के लिये छह महीनों का समय दिया है। बोर्ड ने इसी के मद्देनजर पांच अगस्त को क्रिकेट सेंटर में विशेष आम बैठक बुलाई है ताकि इन सिफारिशों को लागू किये जाने पर चर्चा की जा सके। जस्टिस लोढा ने एक चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, “क्रिकेट हमारे देश में एक धर्म की तरह है और यह लोगों को एक साथ लाने का भी काम करता है। इसी को देखते हुये इस खेल में पारदर्शिता बेहद जरूरी है लेकिन मैच फिक्सिंग से इस खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।” उन्होंने कहा, “खेल को सही दिशा में लाने के लिये हमने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कुछ मुद्दे सुझाये थे। शीर्ष अदालत ने इसे लागू करने को अपनी मंजूरी दे दी। मैं उम्मीद करता हूं जब सभी सिफारिशें लागू हो जायेंगी तो इस खेल अौर खिलाड़ियों को दर्शकों से अधिक प्यार मिलेगा।” 

कोई टिप्पणी नहीं: