उलटफेर : क्वैरी ने जोकोविच को किया ‘नाकआउट’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

उलटफेर : क्वैरी ने जोकोविच को किया ‘नाकआउट’

djokovic-out-wimbaldon
लंदन,02 जुलाई, अमेरिका के सैम क्वेरी ने अपने जीवन का सबसे सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुये विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को शनिवार को तीसरे दौर में 7-6,6-1,3-6,7-6 से हराकर विंबलडन चैंपियनशिप से बाहर कर बड़ा उलटफेर कर दिया। 28 वरीयता प्राप्त क्वेरी ने इस साल आस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन दोनों ग्रैंड स्लेम जीत चुके जोकोविच को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में दो घंटे 56 मिनट के बेहतरीन प्रदर्शन से मात दे दी। अमेरिकी खिलाड़ी ने पहले सेट का टाई ब्रेक 8-6 से और चौथे सेट का टाई ब्रेक 7-5 से जीता। यह मुकाबला वर्षा से बाधित रहा लेकिन इसका क्वेरी की लय पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुये चौथे दौर में जगह बना ली। 

क्वेरी और जोकोविच का यह मुकाबला शुक्रवार को वर्षा से बाधित रहा था और गत चैंपियन खिलाड़ी कल ही दो सेट से पिछड़ गये थे। तीसरे सेट में जोकोविच ने 4-0 की बढ़त बनाई थी। उन्होंने इस सेट को 6-3 से जीता जिससे एक बार लगा कि मैराथन मैन के नाम से मशहूर यह खिलाड़ी एक बार फिर वापसी कर लेगा लेकिन क्वेरी के इरादे कुछ और ही थे। चौथे सेट में 6-5 के स्कोर पर क्वेरी आगे थे और फिर बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा। खेल शुरु होने के बाद जोकोविच ने 6-6 से बराबरी की और टाई ब्रेक में स्कोर 5-5 पहुंच गया लेकिन क्वेरी ने स्कोर 6-5 और फिर 7-5 करते हुये मैच जीत लिया। इस हार के साथ विश्व के नंबर एक खिलाड़ी का ग्रैंड स्लेम में लगातार 30 मैच जीतने का क्रम टूट गया। इसके साथ ही 1969 में राड लेवर के बाद एक साल में सभी चारों ग्रैंड स्लेम जीतने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने का जोकोविच का सपना भी टूट गया। जोकोविच की 2009 के बाद किसी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल से पूर्व यह पहली हार है। जोकोविच 2009 में फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में हारे थे। विंबलडन में इस तरह तीन दिन में यह तीसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इससे पहले महिलाओं में नंबर दो स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा और पुरुषों में चौथी सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को हार का सामना करना पड़ा था। 

जोकोविच की हार के साथ फ्रेंच ओपन के पुरुष और महिला विजेता विंबलडन से बाहर हो गये हैं। दुनिया के नंबर एक को फतह करने वाले क्वेरी का चौथे दौर में फ्रांस के निकोलस माहुत के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने हमवतन पियरे ह्यूज हरबर्ट को चार सेटों में 7-6,6-4,3-6,6-3 से हराया। इस उलटफेर के बीच तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ,पांचवी सीड जापान के केई निशिकोरी ,चौथी सीड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ,पांचवीं वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप,पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स और नौवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। यहां सात बार चैंपियन रह चुके फेडरर ने मेजबान देश ब्रिटेन के डेनिएल इवांस को एक घंटे 26 मिनट में 6-4,6-2,6-2 से हराया। चौथे दौर में फेडरर का मुकाबला अमेरिका के स्टीव जानसन से होगा। जोकोविच के बाहर होने के बाद अब फेडरर के लिये उम्मीद जाग गयी है कि वह चार साल बाद अपना 18 वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीत सकेंगे। केर्बर ने हमवतन कैरिना वितोफ्ट को एक घंटे 38 मिनट में 7-6,6-1 से ,हालेप ने हालैंड की किकी बर्टेंस को 69 मिनट में 6-4,6-3 से और वीनस ने रूस की दारिया कसातकीना को दो घंटे 41 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5,4-6,10-8 से हराया। निशिकोरी ने रूस के आंद्रेई कुज्नेजत्सोव को एक घंटे 58 मिनट में 7-5,6-3,7-5 से और क्रोएशिया के सिलिच ने स्लोवाकिया के लुकास लेको को एक घंटे 50 मिनट में 6-3, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इस बीच दूसरे राउंड के एक मुकाबले में 10 वीं सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को एक घंटे 24 मिनट में 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। दूसरे दौर के ही एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने जर्मनी के डस्टिन ब्राउन को पांच सेटों के संघर्ष में दो घंटे पांच मिनट में 6-7, 6-1, 2-6, 6-4, 6-4 से हराया। इसी दौर में 12 वीं सीड फ्रांस के जाे विल्फ्रेड सोंगा ने अर्जेटीना के जुआन मोनाको को 6-1, 6-4, 6-3 से और 18 वीं सीड अमेरिका के जान इस्नर ने आस्ट्रेलिया के मैथ्यू बार्टन को 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। 

कोई टिप्पणी नहीं: