पटना, 02 जुलाई, बहुचर्चित बगहा पुलिस फायरिंग की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया। बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद ने यहां मुख्यमंत्री के आवास एक अण्णे मार्ग पर श्री कुमार से मिलकर उन्हें जांच प्रतिवेदन समर्पित किया। इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव (गृह) आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि न्यायिक जांच आयोग का गठन दिनांक 24 जून 2013 को पश्विम चंपारण जिला अन्तर्गत नवरंगिया थाना क्षेत्र में थारू जाति के आदिवासियों के साथ टकराव के क्रम में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की जांच करने के लिए किया गया था ।इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 21 व्यक्ति घायल हो गये थे। घटना में कुल 25 पुलिसकर्मी भी घायल हुये थे। घटना का संभावित कारण नवरंगिया थाना प्रभारी द्वारा गुमशुदगी के एक मामले की सूचना मिलने की तत्काल बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं किया जाना था। मामले में नवरंगिया थाना के थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुये पुलिस फायरिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था।
शनिवार, 2 जुलाई 2016
बगहा पुलिस फायरिंग, जांच आयोग ने नीतीश को सौंपी रिपोर्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें