लखनऊ 05 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को चुनावी नाटकबाजी करार देते हुए दावा किया कि यह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। सुश्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है। यह चुनाव पूर्व एक और ‘‘चुनावी नाटकबाज़ी‘‘ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनेक नाटकबाज़ी पहले कांग्रेसनीत सरकारें भी करती रहती थी जिसके पद चिन्हों पर ही अब केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार भी चल रही है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार एक नया शिगूफा हैै। केन्द्र सरकार ने पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में केवल बडे बडे पूंजीपतियों और धन्नासेठो के लिये काम किया। ग़रीबों, किसानो, मज़दूरों, दलिताें, पिछड़ाे और मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों की उपेक्षा की हैं।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार चुनावी नाटकबाजी : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें