अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 8000 श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जुलाई 2016

अमरनाथ यात्रा के पहले दिन 8000 श्रद्धालु दर्शन के लिए रवाना

first-day-of-amarnath-yatra-8000-pilgrims-leave-for-visit
श्रीनगर, 02 जुलाई, अमरनाथ यात्रा के पहले दिन बालताल तथा पहलगाम आधार शिविरों से आज करीब 8000 श्रद्धालु ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष करते हुए दक्षिण कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए। एक यात्रा अधिकारी ने बताया कि मौसम खुशनुमा है तथा यात्रा सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि छह हजार से अधिक श्रद्धालु बालताल आधार शिविर से रवाना हुए जो 14 किलोमीटर पैदल यात्रा करके अमरनाथ गुफा तक पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पहला विश्राम स्टेशन दो किलोमीटर आगे दोमेल, बरारी मार्ग तथा संगम है। अधिकारी ने कहा कि नुनवान पहलगाम आधार शिविर से कम से कम 2000 श्रद्धालु यात्रा के अंतिम पड़ाव चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुए। ज्यादातर श्रद्धालु रात्रि विश्राम करने के बाद कल पिस्सू टॉप के लिए यात्रा शुरू करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दोनों यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। प्रशासन की ओर से विभिन्न विश्राम स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जहां पर श्रद्धालुओं को खानपान, चिकित्सा आदि सुविधाएं मुफ्त मुहैया करायी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: