यूरो कप : ‘चाेटिल’ जर्मनी से बदला चुकाने उतरेगा फ्रांस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

यूरो कप : ‘चाेटिल’ जर्मनी से बदला चुकाने उतरेगा फ्रांस

germany-will-take-france-in-euro-cup
मार्सिले, 06 जुलाई, खिताब की दो प्रबल दावेदार टीमें विश्व चैंपियन जर्मनी और मेजबान फ्रांस गुरुवार को जब यूरो कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य किसी भी कीमत पर जीत हासिल कर फाइनल के लिए सीट पक्का करने का होगा। अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन जर्मनी के लिए प्रमुख खिलाड़ियों की चोट गंभीर समस्या बन गई है। लेकिन इसके बावजूद विश्व चैंपियन टीम अपनी बादशाहत को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ फ्रांस की टीम घरेलू प्रशंसकों के अपार समर्थन की मदद से पिछले विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। फ्रांस को जर्मनी के हाथों वर्ष 2014 के क्वार्टरफाइनल में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम इसके साथ ही वर्ष 1982 और 1986 के विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार का बदला लेने के इरादों के साथ मैदान में उतरेगी। वर्ष 1958 के बाद से फ्रांस की टीम जर्मनी काे किसी बड़े टूर्नामेंट में हरा नहीं सकी है और गुरुवार को मेजबान खिलाड़ियों का इरादा इस सूखे को समाप्त कर इतिहास रचने का भी होगा। वहीं सांसे रोक देने वाले क्वार्टरफाइनल में इटली की मजबूत टीम की चुनौती को ध्वस्त करने वाली जर्मनी के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट चिंता का सबब बनी हुई है। पूरे टूर्नामेंट केे दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे टीम के स्टार स्ट्राइकर मारियो गोमेज के अलावा मिडफील्डर सामी खेदिरा भी अंतिम चार के महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गए हैं। जबकि डिफेंडर मैट हमेल्स पिछले मुकाबले में मिले यलो कार्ड की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा घुटने की चोट से जूझ रहे कप्तान बेस्टियन श्वेन्सटाइगर के लिए भी खेलना संदिग्ध बना हुआ है। 

स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों टीमों का अब तक का सफर बेहद ही शानदार रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की पराकाष्ठा देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही जर्मनी ने पिछले छह मैच तो वहीं फ्रांस ने पिछले नौ मैचों में हार का स्वाद नहीं चखा है। अंतिम 16 में स्लोवाकिया को 3-0 से तथा क्वार्टरफाइनल में इटली को पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से परास्त करने वाली जर्मनी के लिए सुकून देने वाली बात युवा खिलाड़ियों का भी गोल करना है। शूटआउट में जर्मनी के बड़े नामों के चूकने पर युवाओं ने टीम के लिए सेमीफाइनल की सीट पक्की कर दी। जर्मनी की तरफ से टोनी क्रूस, ड्रैक्सलर, हमेल्स, किमिच, बोआटेंग और हेक्टर ने गोल स्कोर किया। टूर्नामेंट के दौरान रणनीति में लगातार बदलाव कर रहे जर्मनी के कोच जोआशिम लियो सेमीफाइनल में 4-2-3-1 के फार्मूले का प्रयोग कर सकते हैं। मारियो गोमेज के बाहर होने के बाद थॉमस मुलर और गोएत्जे फारवर्ड की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लियो ने कहा “फ्रांस के खिलाफ रणनीति में बदलाव करना होगा। इटली की टीम बेशक विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से भरी हो लेकिन उनके खेल को पहले से आंका जा सकता है। वहीं फ्रांस अलग है और उसके खिलाड़ी लगातार अपनी स्थिति बदलते रहते हैं।” टूर्नामेंट के अंतिम चरण में बढ़ते दबाव के बीच बेहतर करने के लिए जिस अनुशासन और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है, जर्मन टीम उसमें बेहतर करती है। इसलिए मुकाबले में लियो की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ क्वार्टरफाइनल में आइसलैंड के खिलाफ मिली 5-2 की शानदार जीत से मेजबान फ्रांस का हौसला निश्चित तौर पर बढ़ा हुआ होगा। डिफेंडर आदिल रामी और मिडफील्डर कांटे की वापसी के बाद से फ्रांस की टीम मजबूत हुई है। टूर्नामेंट के दौरान पहले हाफ में गोल कर बढ़त लेने में असफल साबित रही फ्रांस ने क्वार्टरफाइनल में इस समस्या पर काबू पाते हुए हाफ टाइम तक चार गोल ठोक डाले। आइसलैंड के खिलाफ दो गोल दाग टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओलिवियर गिराउद पर निगाहें जमी हाेंगी। गिराउद और जर्मन गोलकीपर मैनुएल नुएर के बीच की जंग भी काफी रोचक होगी। गिराउद ने कहा “हम फ्रांस के फुटबाल इतिहास में एक नया अध्याय लिखने को बेताब हैं।” मेजबान टीम के कोच डिडिएर डिशेम्प्स ने कहा “हम मुकाबले के लिए तैयार हैं लेकिन जर्मनी तो जर्मनी है। जर्मनी यूरोप और विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उनके फारवर्ड से लेकर गोलकीपर तक तकनीकी रुप से किसी भी परिस्थिती को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। हम अपना पूरा दम लगाने के लिए तैयार हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: