मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की जांच में जुटी एनआईए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक की जांच में जुटी एनआईए

govt-may-act-against-mumbai-based-islamic-preacher-followed-by-dhaka-attackers
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमला करने वाले छह में से दो आतंकी मुंबई के मुस्लिम धर्मगुरु डॉक्टर जाकिर नाइक से प्रेरित थे। इस सूचना के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) नाइक की गतिविधि और भाषणों की जांच में जुट गई है। जाकिर फिलाहल सऊदी अरब में हैं। इस बीच, मुंबई पुलिस ने बुधवार को नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन में कई लोगों से पूछताछ की। वर्ष 2003 में मुंबई के मुलुंड में ट्रेन धमाकों के बाद भी जाकिर पुलिस के रडार पर आए थे।

गृह राज्य मंत्री मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जाकिर के भाषण हमारे लिए चिंता का विषय हैं। जांच एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं, लेकिन एक मंत्री के तौर पर वह यह टिप्पणी नहीं करेंगे कि क्या कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि बांग्लादेश ने जाकिर के संबंध में भारत से इनपुट मांगा है। बांग्लादेशी समाचार पत्र डेली स्टार के मुताबिक ढाका हमले में शामिल अवामी लीग के नेता का पुत्र रोहन इम्तियाज नाइक से प्रेरित था और फेसबुक पर उनके भड़काऊ भाषणों का प्रचार करता था। इसी तरह दूसरा आतंकी निब्रास इस्लाम भी नाइक का समर्थक था। ढाका में आतंकियों ने भारतीय नागरिक तारिषि जैन सहित 20 लोगों को मार डाला था।

मक्का में मौजूद मुस्लिम धर्मगुरु ने कुछ न्यूज चैनलों से फोन पर कहा, 'फेसबुक पर मेरे 1 करोड़ 14 लाख फॉलोअर्स हैं। इनमें सबसे ज्यादा बांग्लादेश से हैं। ऐसे में क्या मुझे हैरान होना चाहिए कि हमलावर मुझे जानते थे? इसका जवाब है, नहीं।' नाइक ने कहा कि अगर कोई किसी भी धर्म को मानने वाले का कत्ल करता है तो वह पहले इंसानियत की हत्या करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: