धर्मशाला 06 जुलाई तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच हाल में हुई बैठक में तिब्बत की स्थिति और पर्यावरण के स्तर में आई गिरावट पर चर्चा की गई।
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से आज यहां जारी बयान के मुताबिक पिछले महीने 15 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में श्री दलाई लामा और श्री ओबामा के बीच बैठक हुई थी। बैठक में तिब्बत में तिब्बतियों के लिए कठिन राजनीतिक स्थितियों के साथ ही यहां पर्यावरण के क्षेत्र में आई गिरावट को लेकर विस्तृत बातचीत हुई।
बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने तनाव कम करने और मतभेदों को सुलझाने के लिए श्री दलाई लामा और चीन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद पर जोर दिया। बयान के मुताबिक श्री ओबामा ने जलवायु परिवर्तन पर तिब्बती के मत का स्वागत किया साथ ही ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के प्रति आगाह करने के प्रयासों में सहायता देने का भरोसा दिलाया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें