फिलाडेलफिया में चार दिनों से चल रहा डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के अंतिम सत्र का समापन हिलरी क्लिंटन के acceptance से हुआ. अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेट वह पहली राजनीतिक पार्टी है जिसने किसी महिला को राष्ट्रपति पद के लिए मनोनित किया. हिलरी के स्वीकृति के साथ ही वहां उपस्थित सम्मलेन के समर्थकों, प्रतिनिधियों खासकर महिलाओं में ख़ुशी के आंसू साफ़ दिख रहे थे.
हिलरी के स्वीकृति भाषण में दृढ निश्चय और आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा था. हिलरी के समर्थन में आये राष्ट्रपति ओबामा ने कहा "हिलरी, बिल और उनसे भी अच्छा राष्ट्रपति साबित हो सकती हैं इसलिए उन्हें मौका तो मिलना ही चाहिए. बराक ओबामा से पहले मिशेल ओबामा और बिल क्लिंटन ने समर्थन भाषण दिया. सबने समर्थन का कारण हिलेरी में आत्म विश्वास दृढ निश्चयी का होना ही बताया। हिलरी से पहले रिपब्लिकन के कन्वेंशन में मैं करूँगा ( I will do) सुनकर निराश लोगों में उम्मीद जगी है. हिलेरी ने साफ़ शब्दों में कहा कि हम कोई दीवार नहीं बनाएँगे बल्कि आतंक को ख़त्म करेंगे। हिलरी ने कहा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना, अपंगों को समान अधिकार और स्वास्थ बीमा उनकी प्राथमिकता होगी। हिलरी ने कहा दुनिया की महिलाओं को समान तनख्वाह दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी और उसमे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी इसका उन्हें उम्मीद है.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें