मऊ/ लखनऊ, 29 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को पुलिस ने आज अाखिरकार गिरफ्तार कर लिया। राज्य केे अपर पुलिस महानिदेशकर (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मऊ आ गयी। श्री सिंह पर मऊ में ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस बीच, आजमगढ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर को बिहार पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और क्राइम ब्रांच ने उनके बक्सर स्थित पैतृक आवास के पास से गिरफ्तार किया। श्री धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर पर मुकदमा मऊ में चलेगा। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट मऊ ट्रांसफर हो गयी है। रिपोर्ट की धाराएं वही रहेंगी। मामले की विवेचना मऊ के पुलिस उपाधीक्षक(नगर) पंकज कुमार करेंगे। दयाशंकर के ऊपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504, 506, 509 और दलित उत्पीडन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर गिरफ्तार
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें