मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर गिरफ्तार

commenting-on-mayavati-in-abusive-language-dhayashankar-arrested
मऊ/ लखनऊ, 29 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को पुलिस ने आज अाखिरकार गिरफ्तार कर लिया। राज्य केे अपर पुलिस महानिदेशकर (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दयाशंकर सिंह को बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मऊ आ गयी। श्री सिंह पर मऊ में ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस बीच, आजमगढ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर को बिहार पुलिस की मदद से उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और क्राइम ब्रांच ने उनके बक्सर स्थित पैतृक आवास के पास से गिरफ्तार किया। श्री धर्मवीर ने बताया कि दयाशंकर पर मुकदमा मऊ में चलेगा। उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज रिपोर्ट मऊ ट्रांसफर हो गयी है। रिपोर्ट की धाराएं वही रहेंगी। मामले की विवेचना मऊ के पुलिस उपाधीक्षक(नगर) पंकज कुमार करेंगे। दयाशंकर के ऊपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 504, 506, 509 और दलित उत्पीडन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं: