इतिहास रचने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 7 जुलाई 2016

इतिहास रचने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया

team-india-reach-west-indies
सेंट किट्स, 07 जुलाई, स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की अगुआई में 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गयी है। अनिल कुंबले का टीम इंडिया के मुख्य काेच के रूप में यह पहला दौरा होगा। टीम इंडिया के खिलाड़‍ियों को यहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त होने के लिए करीब दो सप्ताह का समय मिलेगा। भारतीय टीम नौ जुलाई को सेंट किट्‍स में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। भारत को इसके बाद इसी मैदान पर 14 से 16 जुलाई तक तीन दिनी अभ्यास मैच भी खेलने हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ के विवियन रिचर्ड्‍स ग्राउंड पर 21 से 25 जुलाई तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसके बाद किंग्सटन के सबीना पार्क में 30 जुलाई से तीन अगस्त तक दूसरा टेस्ट मैच होगा। तीसरा टेस्ट मैच सेंट लुसिया के ग्रास आइलेट में नौ से 13 अगस्त तक जबकि चौथा और अंतिम टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में 18 से 22 अगस्त तक खेला जाना है। भारत ने पिछली बार 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और मेहमान टीम ने वह सीरीज 1-0 से जीती थी। 
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: 
भारत- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, मुरली विजय, शिखर धवन, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी। 

कोई टिप्पणी नहीं: