ढाका ,07 जुलाई, बंगलादेश के किशोरगंज जिले में ईदगाह मैदान पर आज ईद की नमाज के दौरान एक बम विस्फोट में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गये। ‘डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट के अनुसार अजीमुद्दीन हाई स्कूल के सामने शोलकिया ईदगाह मैदान पर सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर यह हमला हुआ। जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अनवर हुसैन खान ने ‘डेली स्टार’ को बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि स्थानीय सूत्रों ने हमले में पुलिसकर्मी के मारे जाने की पुष्टि की है। हमला ईद की नमाज शुरू हाेने से तुरंत पहले हुआ। इस घटना के बाद नमाज अदा करने आये लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी। हमले के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में छह लोग घायल हुए है। रिपोर्टों के अनुसार पुलिस और कुछ हमलावरों के बीच गोलीबारी चल रही है। शोलकिया ईदगाह मैदान पर करीब तीन लाख लोग मौजूद थे। इस बीच जिले के प्रशासनिक प्रमुख मोहम्मद अजीमुद्दीन शेख के हवाले से रायटर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार राजधानी ढाका से करीब 140 किलोमीटर दूर किशोरगंज में एक स्कूल के निकट हुए इस विस्फोट के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ है। उल्लेखनीय है गत शुक्रवार को ढाका के गुलशन क्षेत्र में एक रेस्तां पर हुए हमले में 22 लोग मारे गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें