हैदराबाद: आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा करार देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके सदस्यों को 'जहन्नुम के कुत्ते' करार दिया। ओवैसी ने शुक्रवार रात हैदराबाद में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आईएसआईएस ने अपने एक आत्मघाती हमलावर को मदीना भेजा...यह धोखाधड़ी है, अपराधियों का गिरोह... ये लोग जहन्नुम के कुत्ते हैं।'
ओवैसी ने कहा, 'आईएसआईएस न सिर्फ मुस्लिमों के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है।' उन्होंने कहा, 'हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि आईएसआईएस हमारे बीच है... लेकिन निश्चित रूप से वे इस्लाम से संबंधित नहीं हैं और उन्हें नष्ट करना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है।' ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि वे इस्लाम के लिए जिएं न कि इसके लिए जान दें। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि जहां आईएसआईएस इस्लाम का दुश्मन है, वहीं संघ परिवार भारत में धर्मनिरपेक्षता का शत्रु है। सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है और उसकी गतिविधियां इस्लाम की जड़ों पर ही चोट करने के लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें