राजनाथ ने की जम्मू-कश्मीर में शांति बनाये रखने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 जुलाई 2016

राजनाथ ने की जम्मू-कश्मीर में शांति बनाये रखने की अपील

rajnath-peace-appeal-to-kashmir-people
बेंगलुरु 09 जुलाई, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू कश्मीर के नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की। श्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरू में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से उन्नत पॉलिमर डिजाइन एवं विकास अनुसंधान प्रयोगशाला (एपीडीडीआरएल) और प्लास्टिक रिसाइक्लिंग यूनिट की आधारशिला रखी और सेंट्रल इंस्टिटयूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलॉजी के अनुसंधान एवं विकास परिसर में एक सवाल के जवाब में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने कश्मीर घाटी में हुई हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें सुरक्षा बल के साथ झडपों के दौरान कम से कम नौ नागरिकों की मौत हो गई और 96जवानों समेत 186 से लोग अधिक घायल हो गये थे। अनंतनाग जिले में कल रात सुरक्षा बलों के साथ हुयी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बुरहान वानी मारा गया जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: