नयी दिल्ली 06जुलाई, नए मानवसंसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि शिक्षा समाज में परिवर्तन का एक माध्यम है और वह जल्द ही शिक्षा का एक रोडमैप तैयार करेंगे। श्री जावेडकर ने आज कपडा मंत्री स्मृति ईरानी से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुए यह टिप्पणी की । श्री जावेडकर कल मंत्रिपरिषद के विस्तार एवं फेरबदल में श्रीमती ईरानी की जगह मानव संसाधन विकास मंत्री बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास शिक्षा को लेकर एक गहरी दृष्टि है और उनमे शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान है।श्री जावेडकर गुरुवार को कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा का रोडमैप तैयार करने के लिए विचारविमर्श करेंगे और यह रोड मैप रचनात्मक होगा ।उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए अपनी भूमिका निभा सकता है।वह श्रीमती ईरानी के शिक्षा सुधारों को आगे बढ़ाएंगे। यह पूछे जाने पर कि आखिर किस योग्यता के आधार पर उन्हें यह मंत्री बनाया गया है ,श्री जावेडकर ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में नए नहीं हैं।वह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद् में निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा कि सबको गुणवत्ता की शिक्षा देना उनका लक्ष्य है।
बुधवार, 6 जुलाई 2016
जल्द ही शिक्षा का रोडमैप तैयार करेंगे जावेडकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें