बेगूसराय (बिहार) की खबर (06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (06 जुलाई)

ईद ने कहा महंगाई से अल्लाह हाफ़िज़

begusarai-news
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय।07 जुलाई को ईद  मनाने की तैयारी बड़े ही हर्षोल्लास से चल रही है और बेगुसराय की दुकाने दुल्हन की तरह सजी है।एक कतार से कहीं रंग बिरंगे टोपी,कपडे और सलवार सूट तो कहीं छोटे छोटे बच्चों के कपड़ों की दुकाने तो कहीं सेवई की दुकाने सजी हुई हैं।बाजार में भीड़ भी बेशुमार है परन्तु खरीददारी सामान्य स्तर की है बाजार में आने जाने वालों का तो तांता लगा हुआ है,बाजार के इस भीड़ को देखकर मेनरोड स्थित प्रकाश ड्रेसेज के मालिक देवयांशु उर्फ़ दीपु से बिक्री के बारे में पूछा तो दीपु ने मुस्कुराते हुए बोला कि ठीक ही है।इसपर मेरे जोर देकर पूछने पर कहने लगा की बिक्री तो मिला जुलाकर ठीक ही है,परन्तु पिछले वर्ष 2013 जैसा मजा इस बार नहीं है।वहीँ एक खरीददारी के लीए आए हुए मो• शबाब जो की फिटर का काम चेन्नई में करते हैं से जब ईद के खरीददारी के बारे में पूछा तो बड़े ही रूखे स्वर में बोला कि भाई साहब हम लोग बस रमजान के नाम पर 2000 किलोमीटर से चलकर सिर्फ बीवी बच्चों के साथ कुछ समय बिताने आया हूँ बस।ईद के दूसरे दिन का ही वापसी का टिकिट बनवाकर साथ ले आया हूँ,वर्ना टिकिट भी एक समस्या बन जाती और घर परिवार के बारे में पूछने मोदी पर गुस्सा करते हुए बोला कि यह मोदी सरकार ने तो खुशियाँ ही ख़ाक में मिला दिया है।बस हम लोग तो इस रमजान के नाम पर अपनों से मिलने आए हैं।वहीँ मेनरोड स्थित जुते के दुकानदार शमीम भाई से,सेवई दुकानदार भाई असलम से पूछने पर बोला की ठीक है पर पहले जैसा नहीं अर्थात ईद में इस वर्ष बाज़ार ठंडा रहा है।मोदी सरकार की कमर तोड़ महंगाई ने ईद के सेवई में मिठास कम कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: