आरईएस का इन्जिनियर रिश्वत लेते रंगे हाथो गीरफतार
झाबुआ । ग्रामीण यंात्रीकी सेवा विभाग के कार्यालय यंत्री प्रवेश सोनी को लोकायुक्त पुलिस इन्दोर ने 19 हजार की रिश्वत लेते आज शासकिय कार्यालय मे रंगे हाथो गीरफतार किया हे। सोनी ने खेल परिसर के ठेकेदार राजवीर सिह से 10 लाख 26 हजार रुपए जारी करने एवज मे 2 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपए की मांग कि थी जिसकी लिखित मे शिकायत राजवीर सिह ने लोकायुक्त इन्दोर से की थी। लोकायुक्त इन्सपेक्टर आशा सेजकर ने की कार्यवाही।
फुलमाल तिराहे के रोड को व्यवस्थित करने के लिये शुरू हुआ काम
- विधायक की पहल पर आज या कल से आवागमन के लिये सुगत हो सकेगा मार्ग
झाबुआ । नेशनल हाई वे क्रमांक 59- इन्दौर अहमदाबाद मार्ग पर फुलमाल तिराहे के पास बारीश के चलते नाले में पानी भर जाने से सडक की दुर्दशा हो जाने तथा वाहनों के पिटाले तक आने जाने के मार्ग में अवरोध पैदा हो जाने पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा नेशनल हाई वे अथारीटी के अधिकारी श्री जैन से चर्चा करके प्राथमिकता के आधार पर आवागमन के लिये मार्ग को सुचारू करने के लिये की गई चर्चा के बाद इस मार्ग को व्यवस्थित करने का कार्य आईव्हीआरसीएल कंपनी द्वारा इस स्थान को व्यवस्थित करने का कार्य बुधवार से त्वरित गति से शुरू कर दिया गया है । इसी कडी में मंगलवार को विधायक शांतिलाल बिलवाल स्वयं उक्त स्थान पर विधायक प्रतिनिधि मेजिया कटारा, धुलु गणावा, विजय नायर आदि सहित पहूंचे तथा संबंधित एजेंसी को प्राथमिकता के आधार पर आवागतन के लिये मार्ग को व्यवस्थित करने के बारे में चर्चा की और बुधवार को उक्त एजेंसी द्वारा फुलमाल तिराहे के पास पानी एवं कीचड से अव्यवस्थित हो चुके मार्ग को दुरूस्त करने की कार्यवाही तेज गति से प्रारंभ कर दी गई है । बुधवार को प्रातःकाल से ही इस स्थान पर रोड निर्माण कंपनी के अधिकारी अनील रेड्डी के मार्गदर्शन में जेसीबी लगा कर सडक के एक और बडी नाली की खुदाई करके रूके हुए पानी को निकालने का काम प्रारंभ कर दिया है ।श्री रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम तक इस मार्ग को पूरी तरह व्यवस्थित करके वाहनों के आने जाने लायक रोड तैयार कर दिया जावेगा । पानी एवं कीचड से भरे हुए गड्ढे का पानी निकाल कर वहां पर बोल्डर बिछाने का काम शाम तक या गुरूवार तक निश्चित तौर पर हो जावेगा और उस पर मिट्टी बिछाकर लेवलिंग का कार्य कर दिया जावेगा तथा इस गड्ढे की लेवलिंग करके मार्ग को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया जावेगा ताकि वाहनो ं के आवाजाही में सुविधा हो सकें । श्री रेड्डी ने यह भी बताया कि इसके आगे भी घाटी पर भी जेसीबी की मदद से लेवलिंग कार्य करके गड्ढो आदि को पाटा जाकर अच्छी सडक तक रोड को व्यवस्थित कर दिया जावेगा । विधायक शांतिलाल बिलवाल की पहल पर एनएच 59 के इस स्थान को व्यवस्थित करने के लिये उठाये गये कदमों की तथा सरहनीय पहल की प्रसंशा की जारही है ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मेजिया कटारा, धुलु गणावा, जामसिंह भाबोर, जुवानसिंह, जोतियाभाई ने उपस्थित होकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया । विधायक श्री बिलवाल के अनुसार आज-कल में ही यह मार्ग पूरी तरह व्यवस्थित हो जाने से आने जाने वाली वाहनों को किसी भी प्रकार की परेशानिया नही झेलना पडेगी ।
भाजपा नगर मंडल ने डा. मुखर्जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास से मनाई
- 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया
झाबुआ । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के 116 वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने लक्ष्मीनगर स्थित सदगुरू गौशाला परिसर मे नगर मंडल द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत डा. श्यामप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयकारे के साथ जहाॅं हुए मुखर्जी बलिदान वह कश्मीर हमारा है और ‘‘एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’’ के उदघोष किया गया। श्री भावसार ने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की एकता और अखंडता के लिए डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही आज कश्मीर हिन्दुस्तान के नक्शे पर है। आज उनकी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बुथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं की ओर से डाॅ. मुखर्जी को श्रृद्धा-सुमन अर्पित करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि ईश्वर हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को शक्ति और सार्मथ्य दें कि हम डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की कल्पनाओं को पूरा करें और उनके सपनों का भारत का निर्माण कर सकें। श्री भावसार ने आगे कहा कि स्वतंत्र भारत में देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे पहला बलिदान डाॅ. मुखर्जी ने दिया। जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संकल्पित है और हम अपने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करेंगे। उन्होनें कहा कि आज देश में हमारेे उर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता के माध्यम से जनजन की सेवा का कार्य कर रहे है, वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के विकास कार्यों को हम सब कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाकर डाॅ. मुखर्जी के सपनों का भारत बनायेंगे। बुधवार 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्मजयंती के अवसर पर नगर में 100 पोधे लगाने का लक्ष्य रखकर डॉ मुखर्जी का जन्मदिन उल्लास पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर नगर के बाड़कुआ रोड स्थित सदगुरू गौशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल महामन्त्री एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर सर्वप्रथम डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर गाय को चारा खिलाया और वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने भी डॉ श्यामाप्रसाद के जीवनवृत पर प्रकाश डाला और नगर में मंडल द्वारा आगामी समय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी । श्री सकलेचा ने नगर के सभी वार्डो में नगरपालिका द्वारा किये गए कार्यो को भी प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी सहित घर घर तक पहुचाने का आह््वान अपने सभी पदाधिकारियो और सभी सक्रिय कार्यकर्ताओ से किया । इसके साथ ही साथ भेरूजी मंदिर के गार्डन पर, एवं लक्ष्मीनगर कॉलोनी गार्डन पर भी 50 से अधिक पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर महामन्त्री कीर्ति भावसार, अजय पोरवाल, नाना राठौर, विनोद मेडा, महेश वर्मा, राजा ठाकुर, सईदुल्लाखांन, जमना बाखला, नंदलाल रेड्डी, विवेक मेडा, राकेश शर्मा,अमित शर्मा, विशाल शर्मा, संजय डाबी, दिनेश वैरागी, अंकुर पाठक, राकेश माहेश्वरी, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थेे। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भावसार ने किया और आभार नाना राठौर ने माना।
मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा ने किया वृक्षारोपण
पिटोल - श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंति पर पिटोल वृक्षारोपण भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम के अनुसार हर मतदान बुथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज पिटोल मे झाबुआ ग्रामीण मण्डल द्वारा पिटोल हनुमान टेकरी पर वृहद्ध रूप से वृक्षारोपण किया गया जिसमे पिटोल के आसपास के गाॅवों के सैकडों ग्रामीण शामिल हुवें बावडी, खेडी, पाॅच का नाका, काकरादरा, कालाखुट, खाटापानी, भीमफलिया, कालिया आदि ग्रामीणों के साथ झाबुआ क्षेत्र के विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, झाबुआ मण्डल अध्यक्ष हरू भुरीया, विधायक प्रतिनिधी मेजिया कटारा, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड, कालाखुट सरपंच जोगडा बबेरीया, काकरादरा संरपंच तानसिग वसुनिया, विनोद गाबा, प्रतिक शाह, धलु गणावा, सुमेर बबेरीया, भीमफलिया सरपंच श्रीमति अंजु मेडा, जनपद प्रतिनीधी पेमा भाबोर, बलवंत मेडा, विक्रम नायक, रामु बबेरीया, कालु बबेरीया आदि लोग थे।
श्री सैयद असगर कादरी सहायक शिक्षक शा.प्रा.वि.उमरी वि.ख. झाबुआ को नोटिस जारी
झाबुआ । शैक्षणिक सत्र वर्ष 2016-17 के प्रारंभ होने के उपरांत भी अपनी पदस्थ संस्था प्रा.वि. उमरी में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के शैक्षणिक कार्य संपादन के लिये उपस्थित नहीं होने,अध्यापन कार्य नही करवाने से संस्था में प्रवेशित 49 विद्यार्थी का इस सत्र में अध्यापन कार्य प्रभावित होने तथा शैक्षणिक कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किये जाने संबंधी शिकायत कलेक्टर महोदय को “पोस्ट कार्ड“ द्वारा प्राप्त होने के कारण कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने श्री सैयद असगर कादरी सहायक शिक्षक शा.प्रा.वि.उमरी विकासखण्ड झाबुआ को नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब तलब किया है। नियत समयावधि में जवाब प्राप्त नही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जुलाई माह में 6 दिन पंचायतों में लगेगी कलेक्टर की चैपाल, प्रशासनिक अधिकारी सुनेगे समस्याएॅं
झाबुआ । योजनाओं का लाभ लेने के लिये ग्रामीणों को अब जिला अधिकारियो एवं शासकीय कार्यालयो के चक्कर नहीं लगाने पढते। जिले में अब गाॅव-गाॅव जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए सभी शासकीय विभागो के अधिकारी एक साथ एक दिन एक ही गाॅव में उपस्थित होकर गामीणों की समस्याएॅ सुनकर, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनो का निराकरण करते है। यदि ग्रामीणो की मांग के अनुसार लाभान्वित करने में समय लगता है तो इसके लिए 30 से 40 दिन की डेट लाइन निर्धारित कर दी गई है। भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विकासखण्ड वार तिथि निर्धारित की है। भ्रमण की जाने वाली ग्राम पंचायत का चयन भ्रमण के दिन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। चैपाल में हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्य, मनरेगा योजना मे सामुदायिक काम, हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो में मूल्याकंन एवं मूल्याकन अनुरूप राशि भुगतान पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को राशि का भुगतान हो रहा है या नहीं, खाद्यान्न वितरण हेतु पात्रता पर्ची, गाॅव में नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण हो रहा है या नहीं की जानकारी ली जावेगी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई को विकासखण्ड पेटलावद के गाॅव में प्रातः 11 बजे से, 16 जुलाई को विकासखण्ड थांदला में प्रातः 11.00 बजे से, 15 जुलाई को विकासखण्ड मेघनगर में प्रातः 11.00 बजे से, 20 जुलाई को विकासखण्ड रानापुर में प्रातः 11.00 बजे, 22 जुलाई को विकासखण्ड रामा में प्रातः 11 बजे से 27 जुलाई को विकासखण्ड झाबुआ में प्रातः 11 बजे से, चयनित ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा चैपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
स्वाध्यायी छात्रो की पूरक परीक्षा का 7 जुलाई को होने वाला पेपर 9 एवं 12 को
झाबुआ । जिला स्तरीय पूर्व प्राथ./पूर्व स्वाध्यायी(पूरक) परीक्षा 2016 का आयोजन पूर्व निर्धारित टाईम टेबल अनुसार दि. 7.7.16 को कक्षा 5वी का गणित तथा कक्षा 8वी का संस्कृत का प्रश्न पत्र होना था। दि. 7.7.16 को म.प्र.शासन द्वारा ईद का अवकाश घोषित होने से उक्त परीक्षा कक्षा 5वी गणित का पेपर दिनांक 9 जुलाई 16 शनिवार को तथा 8वी संस्कृत का प्रश्न पत्र 12 जुलाई मंगलवार को आयोजित होगा। शेष टाइम टेबल यथावत रहेगा।
आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत 3 लाख 15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ । आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने 5 पीडितो को 3 लाख 15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। स्वीकृति अनुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने पीडितो के खातो में तत्काल राशि जमा कर दी है। जारी स्वीकृति अनुसार कु. मोना पिता मानसिंह निवासी मेघनगर को 90 हजार, नीलेश पिता टीटू निवासी खेडी तहसील झाबुआ को 22 हजार 500, लक्ष्मी पिता कोदर निवासी करवड तहसील पेटलावद को 90 हजार, राखी पिता प्रेमसिंह निवासी छोटी करडावद तहसील झाबुआ को 90 हजार एवं बाबूलाल पिता मांगीलाल निवासी पालेडी ब्लाक रामा को 22 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर हितग्राहियो के बैंक खतो में जमा कर दी गई है।
शव सडक पर रखकर प्रदर्षन करने का अपराध पंजीबद्व
झाबुआ । फरियादी सुनिल पिता छगनलाल बोरिया, निवासी खवासा ने बताया कि आरोपी उमेष व अन्य 10 निवासी नवापाडा ने एकमत होकर एक्सीडेन्ट में मृत्यु होने पर मृतक सुनिल पिता दुलानाथ की लाष सड़क पर रखकर प्रदर्षन किया जिससे आने जाने वाले लोगो को परेषानी हुई। प्रकरण को थाना थांदला में अपराध क्र. 281/16 में धारा 341,147 भादवि मेें पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादी षांतीबाई पति नंदलाल वसुनिया, निवासी पिठडी ने बताया कि लड़की उम्र 17 साल कम्प्युटर क्लास के लिये गई थी, जो आरोपी प्रेम पिता रमेष चैहान नि0 तलावली कल्याणपुरा का बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 212/16 में धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड़ कर दी जान से मारने की धमकी
झाबुआ । फरियादी ने बताया कि आरोपी दिलीप पिता हिंगजी कटारा नि. आमलीपठार, आरोपी गुड्डी पति धारू नि. खोडा व आरोपी कैला बाई नि. मेघनगर ने बुरी नियत से छेडछानी की व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी व भील पंचायत में हुए समझौते के अनुसार हम तुझे रूपयें देंगे कहकर रिपोर्ट करने नही जाने दिया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा के अपराध क्र. 178/16 में धारा 354,506,213 भादवि व 7/8 पास्को अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध षराब जप्त दो आरोपी गिरफतार
झाबुआ । आरोपी राजेन्द्र पिता रामसिंह पंवार नि. धतुरीया, आरोपी संतोष पिता चेनिया नि. अन्तखेडी के कब्जे से 19 क्वार्टर देषी प्लेन दुबारा शराब किमती 760/-रू,30 क्वार्टर देषी प्लेन दुबारा शराब किमती 900/-रू की जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया, पेटलावद में अपराध क्र0 211,243/16 की धारा 34-ए आबकारी एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी मुकेष पिता जैबु कामलिया नि. झाबुआ को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 2600/-रू जप्त कर गिर. किया। प्रकरण को थाना झाबुआ के अपराध क्र. 442/16 में धारा 4-क धुत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन की टक्कर से मोत
झाबुआ । फरियादी रामलाल पिता कसना डामोर, निवासी नेगडिया ने बताया कि रेलु व गुड्डु मो.सा. से झाबुआ से अपने घर जा रहे थे कि अनास नदी के पास मोड पर आरोपी वाहन क्र. एमपी-04 जीए-0447 को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व रेलु पिता पारसिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी नेगडिया की मोसा को टक्कर मार दी जिससे रेलु की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा के मर्ग क्र. 20/16 में कायमी की गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें