कल्याणसिंह डामोर को प्रधानमंत्री गा्रमीण आवास योजना एवं गा्रम उदय से भारत उदय कार्यक्रम में समिति सदस्य मनोनित किया ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश अनुसूचित जन जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री कल्याणसिंह डामोर को प्रदेश सरकार के निर्देश पर झाबुआ जिले में गा्रमीण रोजगार विकास आयुक्त मध्यप्रदेश क आदेशानुसार प्रधानमंत्री गा्रमीण आवास योजना के क्रियानवन के लिये डाटा हितगा्रहियों को लाभान्वित करने, गा्रम उदय से भारत उदय के दौरान विशेष सभाआंे, गा्रम संसद में पात्र हितगा्रहियों की तैयार की गई प्राथमिकता सूची में प्राप्त आपत्तियों एवं निराकरण के लिये शिकायत निवारण अपीलीय समिती का जिला स्तरीय सदस्य मनोनित किया है । त्रिसदीस्यीय समिति में श्री डामोर एक मात्र अशासकीय प्रतिनिधि के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें तथा जिले के हितगा्रहियों को लाभान्वित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें । इनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण झाबुआ जिला रहेगा । कल्याणसिंह डामोर को प्रदेश सरकार द्वारा सौपे गये इस दायित्व को लेकर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया,कलसिंह भाबर, पूर्व अध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, महामंत्री प्रवीण सूराणा, राजू डामोर,गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, बबलू सकलेचा, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, सुरेशचन्द्र चैहान कल्याणपुरा, बापू भूरिया रामा, अजमेरसिंह भूरिया रायपुरिया, शंकरलाल राठौर पेटलावद, बंटी डामोर थांदला, रमेश बारिया खवासा, मुकेश मेहता मेघनगर, आंेकार डामोर पारा, सूरसिंह हटिला राणापुर,मेजिया कटारा, राजेन्द्र सोनी, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल, शैलेन्द्र सोलंकी विधायक प्रतिनिधि, श्यामा ताहेड, गोपालसिंह पंवार,दिलीप कुशवाह, अजय पोरवाल आदि ने बधाईया देते हुए प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है । श्री डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश में लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करेगें तथा गा्रमोंदय से भारत उदय कार्यक्रम के माध्यम से गा्रमीण जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने मे अपनी भूमिका निभावेगें ।
सती मंडल का प्रवेष
कल्याणपुरा । आचार्य उमेश मुनिजी अधु क सुषिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि मसा की आज्ञानुवर्ति महासति पूज्य ििखल शिलाजी, पूज्य प्रियशीला जी, पूज्य दीप्ति जी, पूज्य दिव्यशीला जी मसा पे आगामी वर्षावास के लिये कल्याणपुरा के महावीर भवन पर जयकारों के साथ प्रवेश किया । इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विमल मुथा बामनिया श्री संघ के प्रदीप जैन सहित गणमान्य नागरिकों ने सति मंडल की अगवानी की । श्री संघ के अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने स्वागत भाषण दिया व संचालन अरूण छाजेड ने किया । कार्यक्रम के प्श्चात आराधना केन्द्र पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
संगठनों को एक करके बड़ी ताकत बनाना होगी-जीतु सोनी
- मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन का भारतीय पत्रकार संघ में हुआ विलय
थांदला। पत्रकार जब तक एकजुट नही होगा तब तक हम अपने अधिकारो के लिये नही लड़ सकेंगे। अलग-अलग संगठनों को एक करके सभी संगठनों को एकसाथ एक बड़ी ताकत बनाना होगी। आज का पत्रकारों के लिये स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। भारतीय पत्रकार संघ में मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का आज विलय हुआ है। यह विलय पत्रकारों की एकता को मजबूत करेगा। भारतीय पत्रकार संघ हिन्दूस्तान की आवाज के रूप में नजर आ रहा है। हमारी ताकत से सरकार व प्रषासन को यह पता लगे कि पत्रकार क्या चाहते है? यह मंच पत्रकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा। उक्त उद्बोधन लोकस्वामी संपादक एवं भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संरक्षक जितेन्द्र सोनी ने इंदौर में पत्रकारों के एक सादे समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर मालवा श्रमजीवी के प्रदेष अध्यक्ष अतुल पाठक ने कहा कि आज हमारा संगठन भारतीय पत्रकार संघ में विलय हुआ है। यह विलय पत्रकारों के लिये ऐतिहासिक साबित होगा। अब पत्रकारों की ताकत का अंदाजा कराया जाएगा। सरकार की नीतियां आंचलिक पत्रकारों के लिये खतरनाक है, जिसे हम सभी मिलकर लड़ेंगे। पत्रकारो की सुरक्षा व संरक्षा के लिये प्रदेष में मजबूत संगठन भारतीय पत्रकार संघ है। भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ प्रदेष का महत्वपूर्ण पत्रकार हितैषी संगठन है, जो कि पूरे प्रदेष में फैला है। हरियाणा, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेष, छत्तीसगढ़ आदि में लगभग 12600 सदस्यों का संगठन है। आज यह विलय निष्चित ही पत्रकारो के लिये योग्य साबित होगा। इस अवसर पर एआईजे न्यूज वेबपोर्टल का शुभारंभ किया गया। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के लगभग 1800 पत्रकार साथियों का भारतीय पत्रकार संघ में विलय हुआ। कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष पद पर अतुल पाठक व प्रदेष संयोजक पद पर अंसार खान को नियुक्त किया गया। प्रदेष संयोजक अंसार खान, मनोहर मंडलोई, हाफिज लुहार (गुजरात), युसूफ फातीहा, अषोक पंवार (महाराष्ट्र प्रभारी) आदि ने संगठन को मजबूती एवं पत्रकारों के हीत में विचार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में लोकेष मुकाती, सुजीत शर्मा, मनीष छाबड़ा, जिग्नेष शाह, सत्येन्द्र वर्मा, संदीप तिवारी, लोकेष परमार, धर्मेन्द्र पंचाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संभागीय अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने किया एवं आभार झाबुआ जिलाध्यक्ष हरीष यादव ने माना।
निर्माण कार्यो में विलंब करने वाले ठेकेदारो से 38 लाख 83 हजार 428 की पेनाल्टी वसूल
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जून माह में जिले में पीआईयू के मार्गदर्शन में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान पाया कि अधिकांश कार्य जो कि वर्ष 2011-12 में स्वीकृत हुए है, उनकी निर्माण अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हुए हैं। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पीआईयू के सभी अधिकारियो को अनुबंध के प्रावधान अनुसार संबंधित ठेकेदारो से पेनाल्टी वसूल करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार अनुबंध के प्रावधानो के अनुरूप समयावधि समाप्त हो जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही होने के कारण 38 लाख, 83 हजार 428 रूपये की पेनाल्टी संबंधित ठेकेदारो से वसूल की गई।
इनसे हुई वसूली
हाईस्कूल भवन सारंगी का कार्य ठेकेदार इम्पेक्ट डील इन्दौर द्वारा समय पर पूर्ण नही किये जाने पर राशि 81960 रूपये का कटौत्रा किया गया। हाईस्कूल भवन मोहनकोट निर्माण कार्य समय पर पूर्ण नही करने पर 59062 रूपये का हाईस्कूल भवन अंतरवेलिया का कार्य पूर्ण नही करने पर ठेकेदार से 44700 रूपये का हाईस्कूल भवन दौलतपुरा का निर्माण कार्य पूर्ण नही करने पर 164004 रूपये का, माॅडल स्कूल भवन रानापुर का कार्य समय पर पूर्ण नही करने पर 460243 रूपये का, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भवन मोरडंुंिण्डया में कार्य समय पर पूर्ण नही करने पर 3073459 रूपये का कटौत्रा करके डिपाजिट में डाल दिया गया है।
पर्यटन के प्रति जागरूकता के लिए प्रतियोगिता 23 जुलाई को
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार म.प्र.पर्यटन विकास निगम भोपाल द्वारा पर्यटन के प्रति जागरूकता के लिए 23 जुलाई को शा. बुनियादी हाईस्कूल झाबुआ में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि प्रत्येक हाईस्कूल से तीन छात्रो (9वी से 1 विद्यार्थी एवं 10वी से 2 विद्यार्थी) को चयनित किया जावेगा। दिनांक 15 जुलाई तक सभी प्राचार्य चयनित छात्रो की टीम के नाम शा. बुनियादी हाईस्कूल झाबुआ में अनिवार्य रूप से भेजे। प्रतियोगिता 23 जुलाई को दो चरणो में होगी। प्रथम चरण 9 बजे से 11 बजे के मध्य लिखित परीक्षा तत्पश्चात् चयनित छः टीमो के लिए क्विज प्रतियोगिता होगी। प्रश्न कला संवर्धन, साहित्यिक, पर्यावरण एवं आध्यात्मिकता से जुडे रहेंगे। अंतिम राउण्ड में तीन टीमो का चयन होगा। चयनित टीमो को पर्यटन विभाग की तरफ से पुरूस्कार के रूप में 1 दिन/2 रात्रि ठहरने का कूपन प्रदाय दिया जावेगा।
किसान प्रधानमन्त्री फसल बीमा का लाभ लेने हेतु 23 जुलाई तक आयोजित शिविर में सहभागिता करे
झाबुआ ं। जिले के समस्त अऋणी किसान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए खरीफ मौसम 2016 हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में दिनांक 23 जुलाई 2016 तक आयोजित होने वाले शिविर में अधिसूचित फसलों का फसल बीमा करवाये। वर्तमान स्थिति में जिलें में सोयाबीन, मक्का एवं धान फसल अधिसूचित की गई, जो कि अलग-2 पटवारी हल्के हेतु अलग- अलग फसले अधिसूचित है। गैर अधिसूचित फसलों का बीमा नही किया जावेगा। यह योजना शासन द्वारा किसानांे के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। पंचायतो का क्षेत्र बडा होने अथवा पंचायत क्षेत्र में अधिक ग्राम/फलियें होने की स्थिति में ग्राम पंचायत क्षेत्र में शिविर की अवधि दो दिवस भी हो सकती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से फसल बीमा करने हेतु एक-एक दल का गठन किया गया। दल में पटवारी तथा ग्राम पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,आ.जा./प्राथमिक सहकारी साख समिति/बैंक के जिम्मेदार प्रतिनिधी के अतिरिक्त सहा.पशु क्षेत्र अधिकारी को शामिल किया गया। खरीफ मौसम 2016 हेतु प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजनांर्तगत ऋणी कृषको का फसल बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाना है। ऐसे कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है, परन्तु खरीफ में 1 अप्रैल से 16 अगस्त 2016 के मध्य फसल ऋण प्राप्त नही करता है, तो भी ऐसी स्थिति में भी उनका फसल बीमा ऋणी किसान के रूप में स्वीकृत साख सीमा अनुसार बैंको द्वारा अनिवार्य रूप से किया जावेगा, यदि कृषक डिफाल्टर है तो ऐसी स्थिति में उसका फसल बीमा अऋणी किसान के रूप में शतप्रतिशत किया जावेगा।
योजनान्तर्गत आच्छादित परिस्थितियां
इस योजना में ओला, पाला, तूफान, बाढ, जल, प्लावन, सूखा, कीट एवं रोग, प्राकृतिक आग आदि नुकसानी को शामिल किया गया है।
कीट-व्याधी से फसल नुकसानी पर भी योजना में लाभ प्राप्त होगा।
इस योजना में फसल बोने/रोपने के पश्चात मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को नुकसान होने पर किसान को बीमित राशि के 25 प्रतिशत का भुगतान तत्काल किये जाने की व्यवस्था की गई। और शेष नुकसान स्थिति के आंकलन के बाद दिया जायेगा। योजना में वे सभी किसान लाभान्वित हो सकेगंे जिसके पास स्वयं की खेती है या बटाई पर खेती की गई हो। योजनान्तर्गत सभी प्रकार की फसलो (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी फसलें) को शामिल किया गया है। पहली बार फसल बीमा में, जल भराव को स्थानीय जोखिम में, एवं फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश का जोखिम भी शामिल किया गया है। ऋणी कृषकों को फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमा करवाया जा सकेगा। योजना के तहत प्रिमियम दर:- खरीफ मौसम में अधिसूचित अनाज, तिलहन एवं दलहन फसलों हेतु बीमित राशि का 2.0 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो फसल बीमा योजना में प्रीमियम राशि देय होगी। रबी मौसम में अनाज, तिलहन एवं दलहन फसलों हेतु बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो फसल बीमा योजना में प्रीमियम राशि देय होगी। खरीफ मौसम में वार्षिक नगदी कपास फसलों हेतु बीमित राशि का 4.0 प्रतिशत या वास्तविक दर जो भी कम हो फसल बीमा योजना में प्रीमियम राशि देय होगी।
जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड
झाबुआ । आज मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए गये एवं उनकी समस्याएॅ जानी। श्रीमती हकरी पति मोहन निवासी बामन सेमलिया तहसील झाबुआ ने बामन सेमलिया के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का रसोईयन के मानदेय का एक वर्ष का लंबित मानदेय का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सचिव गणेश स्वयं सहायता समूह पिथनपुर विकासखण्ड झाबुआ श्रीमती लीला पति नेमसिंह ने विगत 4 माह के पैसे एवं अनाज नही मिलने की शिकायत की एवं अनाज व राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सविता पति मानसिंह निवासी कुकडीपाडा तहसील थांदला ने वनाधिकार अधिनियम के तहत वनाधिकार पत्रके लिए आवेदन दिया।
निलंबन से बहाल करे
वरसिंह गुण्डिया सहायक ग्रेड-3 बालक उ.मा.वि.बामनिया ने तीन वर्षो से लंबित विभागीय जाॅच के प्रकरण का निराकरण कर निलंबन से बहाल करने के लिए आवेदन दिया।
शौेचालय निर्माण की राशि का भुगतान करवाये
अखिलेश मकवाना निवासी पिटोल बडी जिला झाबुआ ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि उसने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का निर्माण कार्य विगत 2 माह पहले पूर्ण कर लिया है जिसकी जानकारी फोटोसहित सचिव ग्राम पंचायत को दे दिया है। अखिलेश ने प्रोत्साहन राशि 12 हजार का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। मकसूद खान निवासी ग्राम बामनिया तहसील पेटलावद ने पिताजी के स्वर्गवास के बाद अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया।
पति की मृत्यु के बाद स्वत्वो का भुगतान करवाये
श्रीमती बुची ने पति के निधन के बाद शेष एक माह का वेतन, मृत्यु पश्चात् 50 हजार रूपये अनुग्रह राशि एवं अन्य क्लेम का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। बुच्ची ने जनसुनवाई में बताया कि उसके पति श्री धनसिंह निनामा सहा.शि.के पद पर प्राथ्मिक विद्यालय बावडी संकुल केन्द्र हाईस्कूल पिथनपुर विकासखण्ड रामा में कार्यरत थे। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने शिक्षक के सभी स्वत्वो का भुगतान तत्काल करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया।
आवास मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासो के फोटो अपलोड करवाये
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास मिशन एवं मनरेगा का कार्यो की प्रगति की समीक्षा की बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सीईओ को निर्देशित किया कि वर्ष 2013-14 तक के सभी इंदिरा आवास का वेरीफिकेशन करवाकर फोटो अपलोड करवाये। वर्ष 2013-14 तक के फोटो एक सप्ताह में शत-प्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित सीईओ जनपद उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास मिशन योजना में प्रथम व द्वितीय किश्त भुगतान में सबसे कम प्रगति के कारण सीईओ जनपद पेटलावद श्री रावत को नोटिस जारी किया एवं तीन दिवस में कार्य की प्रगति से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। शंकर लाल सोनी सहायक ग्रेड-2 पेटलावद को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। सहायक ग्रेड-2 द्वारा प्रधानमंत्री आवास मिशन योजना में कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कार्य की प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास मिशन मालती राजपूत को सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी करने एवं सीईओ जनपद पेटलावद के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए निर्देश दिये। ऐसे हितग्राही जिन्होने प्रथम किश्त का पैसा ले लिया है एवं आवास का निर्माण नही किया है। ऐसे सभी हितग्राहियो से राशि वसूल करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। सभी जनपद सीईओ को मनरेगा का पेमेन्ट मजदूरो को 15 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिये। सभी जनपद सीईओ हर सप्ताह तीन ग्राम पंचायतो में पेंशन के हितग्राहियो के भुगतान की जाॅच करे साथ ही तीन ग्राम पंचायतो में शौचालय निर्माण कार्य का भी सत्यापन करे एवं यह भी सुनिश्चित करे कि जिन हितग्राहियो के शौचालय बन गये है उन हितग्राहियो के बैंक खातो में राशि का भुगतान हो जाये। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री सुमन को सभी जनपद सीईओ को जियोटेग सिस्टम की ट्रेनिंग देने एवं प्रतिदिन प्रातः काल मार्निंग फालोअप करने के निर्देश दिये।
जिले में अब तक कुल 205.3 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज
झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में वर्शा काल प्रारंभ होने से आज दिनांक तक कुल 205.3 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जबकि गत वर्श इस अवधि तक 124.2 मि.मी. औसत वर्शा हुई थी। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 45.7 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 50.0 मि.मी., पेटलावद तहसील में 50.0 मि.मी., रानापुर में 65.0 मि.मी., रामा 65.0 मि.मी. थांदला मे 48.2 मि.मी, एवं मेघनगर में 8.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।
दुर्घटना का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी रेवन गरवाल के लडके ने लक्ष्मण को, तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो.सा. को चलाकर लाया व फरि. को टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 181/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी हरीष पिता मणिया कटारा नि. मिण्डल व अन्य 03 को अवैध रूप से सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 995/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 456/16 में धारा 4-क धुत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तीन स्थाई वांरटी गिरफ्तार
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने बताया कि थाना मेघनगर की पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटी रमेश पिता वरसिंह खराडी, उम्र 35 वर्ष, निवासी गर्जरपाडा, जो कि फौ0मु0नं0 1009/2012, धारा 294,323,506,34 भादवि, थाना पेटलावद की पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटी नंदु पिता लुणा डामर, उम्र 27 वर्ष, निवासी करवड, जो कि फौ0मु0नं0 640/2013, धारा 336,427,34 भादवि एवं थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटी सोमला पिता मलिया बामनिया, जो कि फौ0मु0नं0 855/2013, धारा 13 जुआ एक्ट में फरार चल रहे थे, को गिरफ्तार किया गया। ं इस स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने पर थाना मेघनगर, पेटलावद एवं कल्याणपुरा की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम का बधाई दी एंव पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें