उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां सभी दल नए नए प्रयोगों में जुटे हैं। इसी क्रम में भाजपा ने 7 जुलाई से 15 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के सभी थानों का घिराव कर बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाते हुए सपा सरकार को हाशिए पर लाने की योजना तैयार की थी। जिसके माध्यम से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समेत सभी वरिष्ठ नेतागण प्रदेश की बिगड़ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ये वरिष्ठ नेता भी पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाराबंकी जिले के रामनगर थाने का हजारों भाजपाईयों ने घिराव कर सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रामबाबू द्विवेदी करीबन दो सौ समर्थकों के साथ थाने पर पहुंचे। जहां पर कुछ ही देर बाद जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, सांसद प्रियंका रावत, बालमुकुंद गुप्ता, आदेश द्विवेदी, शेखर हयारण, मलौली पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत भी पहुंचे।
शासन प्रशासन पर उठाई उंगलियां
सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। वहीं सांसद प्रियंका रावत ने अखिलेश सरकार समेत पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हमला बोला। प्रवक्ता रामबाबू ने कहा कि रामनगर में खनन धड़ल्ले से हो रहा है लेकिन प्रशासन चंद रूपयों में अपना ईमान बेचकर चुप्पी साध लेता है, इतना ही नहीं कोटेदार राशनकार्ड पर जबरन तरीके से राशन दिया दर्ज कर देता है जबकि लोग लगातार परेशानी से जूझ रहे हैं।
युवा मोर्चा भी रहा शामिल
घिराव के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से युवा विशाल सिंह, रमन तिवारी, वैभव मिश्रा, अनमोल मिश्रा, आकाश दीक्षित, सुजीत सिंह, एसके त्रिपाठी, मोनू भास्कर, दुर्गेश सोनी, दुष्यंत चौरसिया, राजेश तिवारी, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें