झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई)

महिलाओ ने उठाई शराब बंदी व माध्यमिक स्कुल खोलने की मांग

jhabua news
मेघनगर ( रहीम शेरानी )। मेघनगर के गाव फुलेडी में वसुन्धा संस्था के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जगाओ लोकतंत्र अभियान के तहत जनपद पंचायत मेघनगर में वसुन्धा विकास संस्था के कार्य क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतो में ग्राम विकास योजना कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत पीपलखुटा फुलेडी ,झाराडाबर ,बेडावली आदि ग्राम पंचायतो में सहयोगी सुक्षम नियोजन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओ ने सवाल उठाते हुवे कहा के घर परिवार और गाव समाज में शराब सहित हर तरह की नशा खोरी गाव के विकास में सबसे बड़ी बाधा है ! ग्राम पंचायत फुलेडी के सहयोगी सूक्ष्म नियोजन में बोलते हुवे ग्राम सभा कार्य समिति की सयोजक लाली बेन ने कहा की घर परिवार गाव समाज और देश में शांति सद्भावना एकता सत्य अहिंसा प्रेम और करुना की भावना का विकास ही सबसे बड़ा विकास है ! लेकिन शराब खोरी की मार महिलाओ बच्चो पर पढ़ती है शराब के नशे में घर में महिलाओ और बच्चो से गाली गलोच करते हैज्यादती की जाती है नशे में पुरुष महिलाओ पर अत्याचार कर उसे प्रताड़ित करता है आर्थिक हिसा होती है इसलिए गाव विकास योजना में शराब बंदी को प्रमुखता से लिया जाना चाहिए शराब बंदी के बिना गाव विकास की बात करना बेईमानी है ! नियोजित कार्यकर्म में ग्राम फुलेडी में उपस्थित महिलाओ तथा समुदाय ने पंचायत में तत्काल माध्यमिक विद्यालय खोलने की मांग की तथा कहा की माध्यमिक विद्यालय नही होने से पंचायत क्षेत्र की बेटिया आगे की पढाई से वंचित हो रही है क्योकि पाचवी के बाद आगे की पढाई के लिए बेटियों को 6 से 7 किमी दुरी पर मेघनगर जाना पढ़ता है इस तरह की अनेक मांगे महिलाओ तथा ग्रामीणों ने उठाई कार्यकर्म को संस्था के सयोजक अरुण कुमार शर्मा के नेत्र्तव में अतिथि विशेषग्य धुर्व भाई के साथ संस्था दल स्वय सेवी कार्यकर्त्ता मीना सिसोदिया ,उमेश मेडा ,अनिल कुमार बरमंडलिया पुष्पा गणावा महेश सहलोत प्रवीण गणावा शेतान सिंह अजरवानिया बाबुभाई मानसिंह आदि अभियान को निरंतर गति प्रदान कर रहे है।

वैकुंठ धाम गुरूद्वारा में मनाया जावेगा गुरूपूर्णिमा महापर्व
  • सत्यगुरूदेव के दर्षन वंदन का लाभ उठाने की अपील की

jhabua news
झाबुआ । पवित्र पद्मावति नदी के पावन तट पर  श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम ,वैकुंठधाम गुरूद्वारा थांदला मंे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 जुलाई को गुरूपूर्णिमा पर्व समारोह पूर्वक श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया जावेगा । न्यास के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री , उपाध्यक्ष कंचनभाई पाटनवाडिया, श्रीरंग आचार्य, कोषाध्ष्क्ष भागवत शुक्ला, सचिव डा. सुश्री जया पाठक आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य, ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्री गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 3 बजे से 6 बजे तक श्री अन्नदाताजी का महाभिषेक होगा, प्रातः 6 से 6-30 तक मगला आरती, प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्री गुरूदेव पादुका पूजन, दोपहर 12-30 बजे महा आरती, दोपहर 1 बजे महा प्रसादी एवं रात्री 8-30 बजे से नाम संकीर्तन एवं जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा । श्री अग्निहौत्री ने अपील की है कि सृष्टि के परमसत्ता का बोध करवाने वाले श्री सत्यगुरूदेव का सानिध्य प्राप्त करने तथा दर्शन-पूजन अर्चन के इस महापर्व मंे सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

श्री रमेश मुणिया अध्यापक शा.मा.वि.कसारबर्डी वि.ख. पेटलावद को नोटिस जारी

झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि अपने कर्तव्य से बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से विगत 20.06.2016 से 26.06.2016 तक अनुपस्थित रहने 29.06.2016 को विभागीय वरिष्ठ अधिकारी के निरीक्षण दौरान अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने।  संस्था संचालन एवं शैक्षणिक कार्य में  लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर निलंबित करने के लिए श्री रमेश मुणिया अध्यापक शा.मा.वि.कसारबर्डी विकासखण्ड पेटलावद को नोटिस जारी किया गया है।

दावे आपति निराकरण समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, एसडी.एम श्री अली की उपस्थिति में आॅगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका की भर्ती के संबंध में गठित दावे आपति निराकरण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आॅगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका की भर्ती के संबंध में प्राप्त दावे आपति के प्रकरणो पर चर्चा की गई एवं निराकरण के लिए समिति की बैठक में आवश्यक निर्णय लिए गए।

बीआरसी, सीएसी एवं प्राचार्य कन्या परिसर मेघनगर को नोटिस जारी
  • निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज जिले की शैक्षणिक संस्थाओ,निर्माण कार्यो एवं एकेवीएन इन्डस्ट्री का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर,परियोजना समन्वयक श्री ओझा सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। कन्या परिसर मेघनगर में निरीक्षण के दौरान शिक्षण कक्षो में प्रकाश व्यवस्था कम होने पर नाराजगी जाहिर की कक्ष में चार की बजाय दो ट्यूब लाईट एवं दो पंखे लगे होने एवं शिक्षको का लेशन प्लान बना नही पाये जाने पर प्राचार्य श्री देवहरे को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये। कक्षा 6टी के बच्चो के पास अंग्रेजी एवं गणित की पुस्तक नही पाये जाने एवं सीएसी एवं बीआरसी द्वारा रिपोटिंग नही किये जाने के कारण सीएसी एवं बीआरसी को नोटिस जारी के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने गणवेश की राशि बच्चो के खाते में तत्काल डालने के निर्देश दिये।

सीएसी एवं बीआरसी भी बच्चो को पढायेंगे
भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सीएसी एवं बीएसी से भी शैक्षणिक कार्य करवाने के लिए स्कूलो में जाने के लिए आदेशित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। ताकि शिक्षको की कमी के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित ना हो। 100 सीटर कन्या छात्रावास मेघनगर में सफाई नही होने, किचन व्यवस्थित नही पाये जाने, सब्जी नही पाये जाने, बालिकाओ को मीनू अनुसार भोजन नही देने पर अधीक्षिका को निलंबित करने के निर्देश दिये। 100 सीटर कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य गुणवतापुर्ण नही पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की एवं एसडीओ पीआईयू के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देश दिये।
               
एकेवीएन मेघनगर पर होगा प्रकरण दर्ज

झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आज केमिकल इण्डस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड एकेवीएन मेघनगर का भी निरीक्षण किया एवं केमिकल फैक्ट्री का वेस्ट केमिकल युक्त पानी जलस्त्रोतो में मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा कंपनी के संचालक पर पब्लिक न्यूसेन्स के अपराध में प्रकरण दर्ज करने के लिए टी.आई मेघनगर एवं एस.डी.एम श्री बालोदिया को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण

झाबुआ । जिला पंचायत कार्यालय परिसर में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने पौधा रोपा एवं सभी को एक-एक पौधा रोप कर उसका संरंक्षण करने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण भी किया एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।

मोटर सायकल पर भगा लेगया लडकी

झाबुआ । फरियादिया वन्नाबाई पति गेन्दाल, निवासी ईटावा ने बताया कि लडकी उम्र 15 साल ग्राम छोटी पावागोई फुगाबाई से मिलने गये थे कि संदेही आरोपी संदेही कैलाष नि. तलाई काकनवानी का लडकी को मो.सा. पर बैठाकर भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना थांदला के अपराध क्र. 295/16 में धारा 363,366 भादवि 7/8 लै.अप.बा.संर.अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तहसील गई लडकी घर नही लोटी
  
झाबुआ ।  फरियादी प्रमिला पिता फतेसिंह अमलियार, उम्र 18 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि छोटी बहन उम्र 15 साल अपने घर से आय प्रमाण पत्र बनवाने तहसील कार्यालय मेघनगर जाने का कहकर गई थी जो वापस घर नही आयी कोई अज्ञात बदमाष बहन को औरत बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 175/16 में धारा 363 भादवि व 7/8 लै.अप.बा.संर.अधि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जमीन को लेकर हुई मारपीट 
         
झाबुआ । फरियादिया सुमित्राबाई पति जालमसिंह, निवासी रजला ने बताया कि आरोपी सतीष पिता रतनसिंह एवं अन्य 06 निवसीगण रजला ने फरि0 को हमारी जमीन पर घर क्यों बना रहे हो कहकर अष्लील गालियां देकर मारपीट कर चोंट पहूॅचाई व जान से मारने की धमकी दी व घर की दीवार तोड कर नुकसान किया। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 264/16 धारा 294,323,427,506,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन से मारी टक्कर
          
झाबुआ । आरोपी रमेष पिता दौला किहोरी ने रमेष पिता हरजी डामोर को तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो.सा. को चलाकर लाया व फरि. को टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 133/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा पर्ची सहीत सटोरीया गीरफतार

झाबुआ । आरोपी रमेष पिता देवेन्द्र झा नि. थांदला के कब्जे से अवैध रूप से सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड पेन व नगदी 600/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 196/16 में धारा 4-क धुत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में  लिया गया।  

बकरी चराने गई लडकी का हुआ अपहरण

झाबुआ । फरि. राजु की लडकी तोला पिता राजु भूरिया उम्र 16 साल नि. परवट अपनी छोटी बहन संगीता के साथ घर से बकरिया चराने गई थी आरोपीगण जीप में बैठाकर ले गये। प्रकरण को थाना कालीदेवी के गुम इंसान क्र. 11 /16 में कायमी की गई।

बारिश से गीरा घर एक की मोत
   
झाबुआ । मृतिका नुरतीबाई पति भूरा गंुडिया 60 साल नि. बडा मातासुला की बारिष के पानी के कारण घर गिरने व कवेलुओं में दबने से मृत्यु हो गयी। थाना रानापुर द्वारा मर्ग क्र. 49/16 मे धारा 174 जाफौ में मर्ग की कायमी की गयी।

अवैध शराब जब्त आरोपी गीरफतार
        
झाबुआ । आरोपी सुरेष पिता दुला सोलंकी नि. सामली के अवैध कब्जे से 20 क्वार्टर देषी प्लेन शराब कुल किमती 800 /-रू की जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 223/16 में धारा 34-ए आब. एक्ट. में पजींबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: