बच्चों के बहादुरी राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 27 जुलाई तक आमंत्रित
बच्चों को बहादुरी के लिये स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में दिए जाने वाले पुरस्कार के लिये ऐसे बच्चों के आवेदन पत्र 27 जुलाई तक आमंत्रित हैं। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा “बच्चों के लिये बहादुरी का राष्ट्रीय पुरस्कार 2016” हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें जिले में एक जुलाई 2015 एवं 30 जून 2016 के अंतर्गत घटित सामाजिक बुराई एवं आपराधिक घटना में अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रमाणिक कार्य करने वाले 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के पुरस्कार प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में चाहे गए हैं। यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर दिया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप अनुसार कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क स्थापित कर 27 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
कलस्टर स्तर पर इंदिरा आवास के साथ स्वरोजगार योजनाओ के समस्या निवारण शिविर हुये आयोजित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो, बैक शाखा प्रबंधकांे, सहायक विकास विस्तार अधिकारियो को निर्देशित किया है कि दिनंाक 11 से 15 जुलाई, 2016 तक कलस्टर स्तर पर इंदिरा आवास योजना, ग्रामीण आवास मिशन, एनआरएलएम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण योजना, के लिए आयोजित शिविरों मे हितग्राहियो एवं स्वसहायता समूहों की समीक्षा कर कठिनाईयों एवं शिकायतांे का निराकरण करते हुये कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
यहां आयोजित हुये शिविर
आज विकासखण्ड आष्टा के ग्राम पंचायत मैना एवं मुख्यालय आष्टा, विकासखण्ड इछावर के दिवडिया, ब्रिजिशनगर, विकासखण्ड नस0गंज के गोपालपुर एवं विकासखण्ड बुदनी के बाॅया मे समस्या निवारण शिविर आयोजित हुये जिनमें इंदिरा आवास योजना, ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजना के हितग्राहियो की समस्याओ का निराकरण किया गया।
कल यहां होगा आयोजन
14 जुलाई,2016 को विकासखण्ड आष्टा के जावर एवं महतवाडा, इछावर के अमलाहा एवं आबिदावाद, नस0गंज की जनपद पंचायत मुख्यालय मे तथा बुदनी के मरदानपुर मे उक्त योजनाओ के हितग्राहियो के लिए समस्या निवारण शिविर आयाजित होगे जिनमे हितग्राही अपनी समस्याओ का समाधान उपस्थित होकर करा सकेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें