नई दिल्लीः आईटी एवं टेलीकम के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने के लिए छटवें डिजिटल टर्मिनल अवार्ड्स में डाटाविंड के मेंटर और फाउंडर श्री लखबीर सिंह तूली को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डाटाविंड कम कीमत का टैबलेट पेश करती रही है। सम्मान प्राप्त करने पर श्री लखबीर सिंह तूली ने कहा, ‘‘मैं इस पुरस्कार से अभिभूत हूं और बहुत सम्मानित महसूस करता हूं। हम ऐसी तकनीकी का विकास करते रहे हैं जिससे सभी के लिए शिक्षा के बेहतर साधन और इसके लिए आवश्यक डाटा की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।’’ छटवें डिजिटल टर्मिनल अवार्ड्स के मौके पर विभिन्न कम्पनियों के सीएमडी, चेयरमैन, सीओओ और नीति निर्माता संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, मार्केट रिसर्च करने वाले लोग, उद्योग विश्लेशक, हैंडसेट वेंडर, आॅपरेटर, ओटीटी प्लयेर्स, टेलीकम वेंडर, वीएएस प्रोवाइडर, कंसल्टेंट/ सिस्टम इंटीग्रेटर्स/वीएआर, ट्रेड एसोसिएशन और मीडिया के लोग शामिल थे।
इस पुरस्कार को बड़ी उपलब्धि बताते हुए डाटाविंड के प्रेज़िडेंट और सीईओ श्री सुनीत सिंह तूली ने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान को लेकर आयोजकों का बहुत आभारी और अभिभूत हूं। ऐसे पुरस्कार हमें काम की संतुष्टि देते हैं और अपने इस सफर को जारी रखने का हौसला बुलंद रखते हैं। डाटाविंड के प्रोडक्ट कम कीमत पर सब के लिए इंटरनेट सुलभ करते हैं ताकि सभी डिजिटल युग का लाभ ले सकें। हम अभिनव तकनीकी के प्रोडक्ट और साॅल्यूशन कम कीमत पर पेश करते रहेंगे ताकि इंटरनेट से अछूते अरबों लोग डिजिटल क्रांति का लाभ लें।’’ पिछली तीन तिमाही में डाटाविंड सर्वश्रेष्ठ टैबलेट उत्पादक रहा है। इंटरनेट से वंचित अरबों लोगों को यह सुविधा देने को लेकर पूरी दुनिया में इसकी खास पहचान रही है। डाटाविंड अपने सभी डिवाइस पर एक साल फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग सुविधा देने वाली एकमात्र कम्पनी है। डाटाविंड ने पिछले दिनों ही सबसे कम कीमत में सस्ता 4 जी टैबलेट बाजार में उतारा है इसके साथ ही ग्राहकों को न्यूनतम दर पर इंटरनेट देना चाहते हैं।’’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें