विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 जुलाई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जुलाई)

शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडियों के लिए अवकाश घोषित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय तथा आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के लिए बुधवार 13 जुलाई का अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि जिले में हुई जलवृष्टि से बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण कलेक्टर द्वारा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों और आंगनबाडी के लिए अवकाश घोषित किया है।

विदेश मंत्री के निज सहायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे को देखा

vidisha news
विदिशा 12 जुलाई 2016 विदिशा रायसेन की सांसद और केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निज सचिव श्री राजेन्द्र सिक्का ने आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा से भेंटकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। निज सचिव श्री सिक्का ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि उन्हें श्रीमती स्वराज द्वारा निर्देशित किया गया था कि वे क्षेत्र में जाकर बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन कर जानकारियांे से अवगत कराएं। इसी तारतम्य में विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने श्री राजेन्द्र सिक्का के साथ विदिशा नगर का भ्रमण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त चरण तीर्थ पुल को भी देखा। उन्हें एसडीएम ने अवगत कराया कि मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाएगा। श्री सिक्का ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से उनके घरों में जाकर संवाद स्थापित किया और उन्हें आश्वस्त कराया कि शीघ्र ही उन्हें मदद दिलाने की कार्यवाही स्थानीय सांसद द्वारा की जाएगी। उन्होंने बक्सरिया, रायपुरा बस्ती, रामलीला में जाकर वहां के हाल जाने। मौके पर एसडीएम ने बताया कि दस-दस पटवारियों की दो टीमे घर-घर जाकर सर्वे कर रही है एवं शीघ्र ही सर्वे कराकर राहत प्रदान की जाएगी। 

कलेक्टर द्वारा जायजा, शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश

vidisha news
बाढ़ के कारण प्रभावित चरण तीर्थ पुल का आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल की सड़क का मरम्मत कार्य शीघ्र किया जाए। उन्होंने मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन ना हो को सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने पुल के दोनो छोरो पर बैरियर पर चैबीस घंटे अमले को तैनात रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि पुल के ऊपर पानी बहता है तो किसी भी यात्री को पुल पार नही करने दें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।

चार लाख का जुर्माना

अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रचलित तीन प्रकरणों में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जुर्माना राशि चार लाख रूपए के आदेश पारित किए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा नगर के तीन प्रतिष्ठानों में निरीक्षण के दौरान यहां पाया कि इन संस्थानो के द्वारा मिथ्या छाप कोल्डड्रिक्स का विक्रय किया जा रहा है संबंधित कारोबारकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण तैयार किए गए थे जो अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रचलित थे। इन प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अक्षत अरोरा पुत्र हरीश अरोरा प्रो खाद्य कारोबारकर्ता हाउस आफ टेस्ट रेस्टोरेन्ट (हाट) 3, सावरकर कालोनी गुरूद्वारा विदिशा के द्वारा तथा मनीष लश्करी प्रो खाद्य कारोबारकर्ता लश्करी इन्टर प्राइजेस डंडापुरा विदिशा के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धाराओं का पालन नही करने पर दोनो संस्थानों के खिलाफ एक-एक लाख रूपए का शास्ति दण्ड का आदेश पारित किया है। इसी प्रकार राजकुमार टिंकर नोमिनी कोकाकोला हिन्दुस्तान प्रायवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया पीलूखेडी राजगढ़ के द्वारा मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ थम्सअप कोल्ड ड्रिंक्स का संग्रह, वितरण, विक्रय सिद्ध होने से उनके खिलाफ दो लाख रूपए का शस्ति दण्ड का आदेश पारित किया है।

पट्टा निरस्ती के आदेश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा से अनुमति लिए बगैर तीन पट्टेधारियों द्वारा खेती पट्टे की भूमि अन्य को बेंच दी गई है जो पट्टे वितरण की शर्तो का उल्लघंन पाये जाने पर इन प्रकरणों की सुनवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा पट्टे निरस्त कर भूमि पूर्वत शासकीय घोषित करने की कार्यवाही की गई है। लटेरी तहसील के जिन पट्टेधारियों के पट्टे निरस्त किए गए है उनमें पटवारी हल्का क्रमांक 04 डुगरावनी के पट्टाधारी बृजेन्द्र सिंह पुत्र छतर सिंह यादव, सर्वे क्रमंाक 101/3 के पट्टेधारी समरत सिंह पुत्र हल्कू सिंह निवासी बरखेडादेव तथा सर्वे क्रमांक 546/1 के पट्टेधारी कमल सिंह पुत्र मुरलीसिंह बघेल निवासी बापचा शामिल है। 

जिले में अब तक 577.3 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार 12 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 18.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 577.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 13.4 मिमी, बासौदा एवं नटेरन में क्रमशः 2-2 मिमी, कुरवाई में छह मिमी, सिरोंज एवं गुलाबगंज में क्रमशः 25-25 मिमी, लटेरी में 20 मिमी, ग्यारसपुर में 57 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

सर्वे दल गठित

विदिशा अनुविभाग क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन हेतु एसडीएम द्वारा दो सर्वे दल गठित किए गए है। प्रत्येक सर्वे दल में दस-दस पटवारियों को शामिल किया गया है। सर्वे दल को निर्देश दिए गए है कि शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि पीड़ितों को नियमानुसार राहत राशि भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जा सकें। एसडीएम श्री अहिरवार ने आज अनुविभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आहूत कर उनसे कहा कि वे क्षेत्रों का भ्रमण कर विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन शीघ्र करें। खासकर स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ के उपरांत संक्रमक बीमारियां ना फैले इसके लिए पूर्व में ही उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को जल शुद्धिकरण का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। एसडीएम श्री अहिरवार ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारियों से कहा कि वे अनुविभाग क्षेत्रों का शीघ्र भ्रमण कर इस बात का पता लगाए कि कही सड़क अथवा पुल, पुलिया बाढ़ के कारण प्रभावित तो नही हुई है यदि कही क्षतिग्रस्त होने की जानकारी प्राप्त होती है तो मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाए।

कर्मचारियोें की समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा-अपर कलेक्टर

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी संघो की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में विभिन्न संघो के जिलाध्यक्ष मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने संघो के प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी ऐसी समस्याएं जो जिला स्तर पर निराकृत की जानी है उन पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे पहले बैठक आहूत कर एजेण्डा तैयार कराएं जिसे जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति में रखा जाए। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा कि संघो के अध्यक्षों को बैठक की सूचना अब एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। इस दौरान विभिन्न संघो के अध्यक्षों द्वारा कर्मचारियों के संबंध में लिए जाने वाले निर्णयों से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: