पटना 12 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक द्वारा पूर्णिया के जिला खनन पदाधिकारी को धमकी दिये जाने के मामले को लेकर भाजपा और मीडिया पर आज तंज कसते हुए कहा कि यदि यह सत्तारूढ़ दल से जुड़ी खबर होती तो भाजपा जहां छाती पीट कर मातम मना रही होती वहीं दूसरी ओर यह मीडिया की प्राइम टाइम की सुर्खिया बन रहा होता। श्री यादव और उनके पुत्र तेजस्वी ने अलग-अलग समय पर ट्वीट करते हुए मामले को पर्याप्त कवरेज नहीं देने को लेकर मीडिया को आडे़ हाथों लिया। लालू यादव ने ट्वीट में लिखा , “ यह भाजपा से जुड़ी नकारात्मक खबर है इसलिए सभी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। ये लोग दूसरों की नकारात्मक खबरों पर तो पूरी तन्मयता से लगे रहते हैं लेकिन भाजपा के मामले में ऐसा नहीं होता।
वहीं श्री यादव के पुत्र और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संबंधित समाचार की क्लीपिंग ट्विटर पर साझा करते हुए कहा ,“ यदि ये सत्तापक्ष का विधायक होता तो भाजपा छाती पीट मातम मना रही होती और टेलीविजन समाचार चैनलों के प्राइम टाइम के वाद-विवाद में बिहार का चीरहरण हो रहा होता। ” उल्लेखनीय है कि पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने अवैध पत्थर बालू डिपो संचालकों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे छापेमारी अभियान को तत्काल बंद करने को लेकर जिला खनन पदाधिकारी मतीउर रहमान को फोन कर धमकी दी। इस सिलसिले में पदाधिकारी श्री रहमान ने जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें