दरभंगा 12 जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ( डीडीसीए) घोटाले को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पर दिये गये बयान के कुछ घंटों के अंदर ही यू-टर्न लेते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। श्री आजाद ने यहां कहा कि डीडीसीए घोटाले में उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया बल्कि इसमें शामिल लोगों को तिहाड़ जेल भेजने की बात कही थी। सांसद ने कहा कि उन्होंने वही सब कहा कि मुद्गल कमिटी ने भी कहा है। इससे पूर्व संवाददाता सम्मेलन में श्री आजाद ने डीडीसीए घोटाले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर जमकर निशाना साधते हुए अपने पूर्व के आरोप दुहराये थे । उल्लेखनीय है कि डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर श्री जेटली के खिलाफ बयानबाजी करने पर भाजपा ने सांसद को पार्टी से दिसम्बर में निलंबित कर दिया।
मंगलवार, 12 जुलाई 2016
कीर्ति का यूटर्न , कहा गलत मतलब निकाला गया
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें