लखनऊ, 03 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आज आराेप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2014 में हुये लोकसभा चुनाव के दाैरान ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने का जो वायदा यहां की जनता से किया था। सत्ता में आने के बाद वह बेतुकी बयानबाजी कर उस वायदे से मुकर रही है। सुश्री मायावती ने आज यहां पत्रकारों से कहा “ उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा अध्यक्ष अपनी सभाओं में बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कानून व्यवस्था संभालने का काम राज्य सरकार का है। इसे संभालने के लिये ओबामा नही आयेंगे।” उन्होने कहा “ ऐसी बयानबाजी की बजाय भाजपा अध्यक्ष को केन्द्र में बैठी अपनी सरकार को कहना चाहिये कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करें। ऐसा कुछ दिन पहले वह उत्तराखंड में कर चुके हैं। ” सुश्री मायावती ने पत्रकारों के सामने अपने करीब 20 मिनट के संबोधन में केवल भाजपा को निशाने पर रखा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मसले पर मौन क्यों धारण किये है जबकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इस गंभीर मसले पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
रविवार, 3 जुलाई 2016
Home
उत्तर-प्रदेश
राजनीति
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के वायदे से मुकर रही है मोदी सरकार : मायावती
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के वायदे से मुकर रही है मोदी सरकार : मायावती
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें