देहरादून 03 जुलाई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आपदा प्रबंधन के लिए राज्य को 22 नए सैटलाइट फोन के लाईसेंस की स्वीकृति जल्द से जल्द देने का अनुरोध किया है। श्री हरीश रावत ने अपने पत्र में प्रति वर्ष राज्य में अतिवृष्टि से आपदा जैसी स्थिति हो जाने का जिक्र करते हुए कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां एक से अधिक संचार माध्यमों की उपलब्धता जरूरी है। उन्होंने राज्य पुलिस व एसडीआरएफ व अन्य राहत बचाव बलों के प्रयोग के लिए उपयोग में लाए जा रहे नेटवर्क के स्पैक्ट्रम चार्जेज पर देय विलम्ब शुल्क से भी राज्य को छूट दिए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उक्त स्पैक्ट्रम व सैटेलाइट फोन का उपयोग जनसामान्य की सुरक्षा, सीमावर्ती इलाकों में चौकसी व पुलिस कार्यों के लिए ही किया जाता है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी रवि शंकर प्रसाद को भी पत्र लिखकर एचएफ/बीएचएफ नेटवर्क की तीन स्पेक्ट्रम तत्काल आवंटित किए जाने का अनुरोध किया।
रविवार, 3 जुलाई 2016
केंद्र से सैटलाइट फोन और स्पेक्ट्रम तत्काल उपलब्ध कराने की मांग
Tags
# उत्तराखंड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तराखंड
Labels:
उत्तराखंड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें