नयी दिल्ली .05 जुलाई, राजस्थान से लोकसभा सदस्य अर्जुन राम मेघवाल और गुजरात से सांसद मनसुख भाई मांडविया केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के लिए आज साइकिल से राष्ट्रपति भवन पहुंचे। दोनों ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद श्री मांडविया ने कहा कि वह मंत्री के रूप में साइकिल से अपने मंत्रालय पहुंचने का भी प्रयास करेंगे।
दोनों सांसद राष्ट्रपति भवन के बाहर अपनी साइकिलें खड़ी करके मंत्री पद की शपथ लेने के लिए दरबार हाॅल में गए। दोनों सांसद संसद सत्रों के दौरान कई बार साइकिल से संसद भवन आते रहे हैं और लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं। उनके समर्थकों ने कई जगह नारे लगाकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान वे लोगों के कौतुहल का विषय बने रहे।
शपथग्रहण समारोह के बाद श्री मांडविया ने कहा कि साइकिल से स्वास्थ्य को लाभ होने के साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होता है। पर्यावरण आजकल सबसे बड़ी चुनौती बन गया है ,इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। साइकिल की सवारी पर्यावरण के अनुकूल तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है इसलिए इसका प्रयोग बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रोटोकाल का सम्मान करूंगा लेकिन जब भी मौका मिलेगा साइकिल से ही मंत्रालय पहुंचने का प्रयास करूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें