नेपाल के प्रधानमंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 13 जुलाई 2016

नेपाल के प्रधानमंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव

no-confidence-motion-against-prime-minister-of-nepal
काठमांडू 13 जुलाई, नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन से कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के समर्थन वापस लेने के बाद भी प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और इसके बाद ही नेपाली कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी (नेपाल) तथा कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (युनाइटेड) ने उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। नेपाली संसद तीन दलों के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर अगले सप्ताह विचार करेगी। कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल(माओवादी) के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि श्री ओली अल्पमत में आ चुके हैं और अब उनके बचने की संभावना कम है। इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के मंत्रियों ने आज प्रधानमंत्री श्री ओली को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। श्री ओली कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के समर्थन के बाद ही पिछले वर्ष अक्टूबर में नेपाल के प्रधानमंत्री बन सके थे। अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकृत कराकर सत्ता में बने रहने के लिए अब उन्हें दूसरी पार्टियों के समर्थन की जरूरत होगी किन्तु फिलहाल संसद के भीतर का संख्या बल उनके विरूद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: