काठमांडू 13 जुलाई, नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन से कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के समर्थन वापस लेने के बाद भी प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और इसके बाद ही नेपाली कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी (नेपाल) तथा कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (युनाइटेड) ने उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे दिया। नेपाली संसद तीन दलों के अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर अगले सप्ताह विचार करेगी। कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल(माओवादी) के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि श्री ओली अल्पमत में आ चुके हैं और अब उनके बचने की संभावना कम है। इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के मंत्रियों ने आज प्रधानमंत्री श्री ओली को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। श्री ओली कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (माओवादी) के समर्थन के बाद ही पिछले वर्ष अक्टूबर में नेपाल के प्रधानमंत्री बन सके थे। अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकृत कराकर सत्ता में बने रहने के लिए अब उन्हें दूसरी पार्टियों के समर्थन की जरूरत होगी किन्तु फिलहाल संसद के भीतर का संख्या बल उनके विरूद्ध है।
बुधवार, 13 जुलाई 2016
नेपाल के प्रधानमंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें