नयी दिल्ली,06जुलाई, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने कथित वाटर मीटर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी)की ओर से भेजे गए नोटिस को राजनीतिक बदले की भावना से की कार्रवाई बताया है। एसीबी के प्रमुख एम.के. मीणा ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए आज कहा कि श्रीमती दीक्षित घोटाले से जुड़ी स्थितियों और तथ्यों से भलि भांति परिचित हैं इसलिए उन्हें जांच में सहयोग करने के वास्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है अाैर पूछा गया है कि इसके लिए वह कब उपलब्ध हो सकती हैं। श्री मीणा ने यह भी कहा कि इस मामले में श्रीमती दीक्षित के अलाव कुछ और अधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है। श्रीमती दीक्षित ने इस नोटिस को राजनीतिक षड़यंत्र करार देते हुए कहा कि जब सही वक्त आएगा वह इसका जवाब जरूर देंगी। उन्हें राजनीतिक प्रतिशेाध की भावना से इस मामले में फंसाने की साजिश हो रही है। जांच होगी तो सारा सच सामने आ जाएगा। वाटर मीटर घोटाला 2011 में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 2.5 लाख वाटर मीटर की खरीद से जुड़ा है। इस बारे में 2014 में एसीबी में एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा प्रक्रिया में छेड़छाड़ किए जाने और सही निविदा प्रक्रिया नहीं अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया था कि इसकी वजह से सरकार को 150 करोड़ रूपए का नुकसान उठान पड़ा।
बुधवार, 6 जुलाई 2016
बदले की भावना से भेजा गया है नोटिस : शीला
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें