महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला गिरफ्तार

valgar-messege-sender-arrested
नयी दिल्ली, 06 जुलाई, दिल्ली पुलिस ने मोबाइल के जरिए 1500 से ज्यादा महिलाओं को अश्लील मैसेज और वीडियो क्लिप भेजकर परेशान करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद खालिद के रूप मे की गई है। पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में अपने पिता के बैग की दुकान मे काम करने वाले इस युवक ने फर्जी नाम पर कई सिम कार्ड जारी करा रखे थे और उन्हीं के जरिए महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजता था। फर्जी पतों पर जारी सिम कार्ड से मैसेज होने के कारण आरोपी का पता नहीं लग पा रहा था। पीड़ित महिलाओं में से कइयों ने आरोपी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी थी लेकिन उन्होंने लोकलाज के डर से ऐसा किया नहीं जिसके कारण आराेपी के हौसले और बढ़ गए और उसने अश्लील मैसेज भेजना जारी रखा। 

इसी बीच अशोक विहार में रहने वाली एक महिला ने 30 मई को पुलिस में शिकायत की कि उसके पास पास दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज आ रहे हैं। इस मामले में अशोक विहार थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के पास दो नहीं बल्कि तीन नंबर हैं। तीनों ही फर्जी आईडी पर जारी हुए नंबर निकले । ऐसे में कॉल के टावर की लोकेशन के आधार पर पता चला कि मैसेज सदर बाजार इलाके से आ रहे हैं और वहीं किसी दुकान से इन नबंरों को रिजार्च भी किया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ और जुटाई गई खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूं ही कोई भी नंबर डॉयल करता था। दूसरी ओर से यदि किसी महिला की आवाज आती तो उस नबंर को अपने मोबाइल पर सेव कर लेता था और नंबर के जरिए वाट्सऐप पर जाकर महिला की तस्वीर देखता और फिर उन्हें अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर देता था। 

कोई टिप्पणी नहीं: