पाकिस्तानी सेना भारत से संबंध सामान्य बनाने के विरूद्ध नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

पाकिस्तानी सेना भारत से संबंध सामान्य बनाने के विरूद्ध नहीं

pakistan-army-not-against-normalize-relations-with-india
इस्लामाबाद, 01 जुलाई, पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी सेना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समर्थक है और वह भारत के साथ संबंध सामान्य बनाने के विरूद्ध नहीं है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कल संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की सेना तथा सरकार के नेतृत्व के बीच मतभेद का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा और सेना बराबर लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करती रहेगी । प्रवक्ता ने यह प्रतिक्रिया भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले दिनों की इस टिप्पणी के बाद दी है कि यह फैसला करना मुश्किल है कि पाकिस्तान में किससे बातचीत की जाये, लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार से या किसी अन्य से। 

श्री मोदी ने एक टेलीविजन चैनल को दिये गये इंटरव्यू में यह भी कहा था कि पाकिस्तान में लक्ष्मण रेखा के बारे में कौन फैसला करेगा चुनी हुई सरकार या कोई और । श्री जकारिया ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच के मसलों को हल करने के लिए बातचीत ही सबसे अधिक उपयुक्त रास्ता है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुम्बई के आतंकवादी हमले के मामले की अदालती सुनवाई का उल्लेख कर कहा कि विदेश सचिव एजाज चौधरी भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर को पत्र लिखकर और सबूतों की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए और सबूतों की जरूरत है लेकिन भारत ने इसका उत्तर नहीं दिया है। इससे पहले इसी सप्ताह प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज कह चुके हैं कि भारत बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढाने में बाधक बन रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: