प्रो कबड्डी : आखिरी पंगे के लिये तैयार पटना और जयपुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

प्रो कबड्डी : आखिरी पंगे के लिये तैयार पटना और जयपुर

patna-jaipur-ready-for-final
हैदराबाद,30 जुलाई, गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और पहले संस्करण के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में आखिरी पंगा लेने के लिये तैयार हो गये हैं। प्रो कबड्डी की टैग लाइन है ले पंगा और खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर एक दूसरे से पंगा लेेने के लिये कमर कस चुके हैं। गाची बावली स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा और इसके पहले महिला चैलेंज का फाइनल फायर बर्ड्स और स्टार्म क्वींस के बीच होगा। तीसरे स्थान के लिये पुणेरी पल्टन और तेलुगु टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी। खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दोनों पुरूष टीमों और दोनों महिला टीमों के कप्तानों ने फाइनल के लिये अपने अपने दावे किये। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जसप्रीत सिंह ने कहा“ चौथे संस्करण की ट्राफी उठाने के लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। डिफेंस हमारा सबसे मजबूत पक्ष है और हम पटना के रेडर्स को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।” जयपुर ने कल सेमीफाइनल में अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 34-24 से हराया था। जसवीर ने कहा“ हमारे पास अजय , राजेश नरवाल और शब्बीर बापू के रूप में अच्छे रेडर हैं और मुझे लगता है कि हम पटना को कड़ी चुनौती देने में कामयाब होंगे। पटना निश्चित रूप से एक अच्छी टीम है और उसके खिलाफ जीतने के लिये हमें अपना पूरा जोर लगाना होगा।” दूसरी ओर पटना ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला पुणेरी पल्टन से बेहद कड़े संघर्ष में 37-33 से जीता था। पटना के कप्तान धर्मराज मानते हैं कि फाइनल काफी मुश्किल होगा। तमिलनाडु के धर्मराज ने कहा“ दोनों ही टीमें डिफेंस और अटैक में काफी अच्छी हैं। हमारा भी डिफेंस मजबूत है लेकिन हमें लीग मैचों के परिणाम को ध्यान में रखते हुये खेलना होगा। हमने जयपुर से दोनों लीग मैच नजदीकी अंतर से हारे थे। इसलिये जरूरी है कि हम लीग मैच की गलतियों से फाइनल में बचें।”


पुरूषों की प्रो लीग के साथ खेले जा रहे महिला चैलेंज टूर्नामेंट का फाइनल पुरूष फाइनल से पहले खेला जाएगा। तीन टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल में फायर बर्ड्स और स्टार्म क्वींस की टीमें भिडेंगी। फायर बर्ड्स की कप्तान ममता पुजारी ने कहा“ हमारी शुरूआत अच्छी रही थी और हमने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद अगले तीन मैचों में हमारा प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। लेकिन अब जब फाइनल की बात है तो हम पर कोई दबाव नहीं है और हम बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं।” स्टार्म क्वींस की कप्तान तेजस्विनी बाई ने कहा“ मुझे मालूम है कि ममता बहुत अच्छी रेडर हैं। हम दोनेां रेलवे में साथ साथ खेलती हैं और खिताब जीतने के लिये हमें ममता पर नजर रखने की जरूरत होगी।” पुरूष और महिला टीमों की कप्तानों ने इस मौके पर विजेता ट्राफी के साथ तस्वीरें खिंचवाई। गाची बावली स्टेडियम सेमीफाइनल में खचाखच भरा रहा था और फाइनल में रोमांच और बढ़ने तथा दर्शकों के भारी संख्या में आने की उम्मीद है। जयपुर टीम का हौंसला बढ़ाने उसके मालिका और फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन मौजूद रहेंगे जो सेमीफाइनल में लगातार अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते रहे थे। बाहुबली फेम और प्रो कबड्डी के ब्रांड एम्बेसेडर राणा डब्बूबाटी भी फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: