रूस के भारोत्तोलन टीम रियो से प्रतिबंधित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

रूस के भारोत्तोलन टीम रियो से प्रतिबंधित

russian-weightlifter-ban-from-rio
मॉस्को , 30 जुलाई, अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने डोपिंग के चलते पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में रूस की भारोत्तोलन टीम के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस की भारोत्तोलन टीम के खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया है, जिसके बाद पूरी टीम पर ओलंपिक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आईडब्ल्यूएफ ने कहा,“ रूस ने कई बार भारोत्तोलन खेल की अखंडता को क्षतिग्रस्त किया है और खेल के स्तर काे गिराया है।” महासंघ ने कहा कि रूसी खिलाड़ियों की वजह से पहले भी इस खेल की प्रतिष्ठा धूमिल हुयी है। इसलिये इस खेल को पाक साफ रखने के लिये रूस की भारोत्तोलन टीम पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बीच रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को का कहना है कि रियो के लिए चुने गए कुल 387 खिलाड़ियों में 272 को हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों को रियो खेलों से पहले ही निलंबित किया जा चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: