लियोन, 07 जुलाई सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस नानी के एक-एक गोल के दम पर पुर्तगाल ने वेल्स को 2-0 से हराकर यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पुर्तगाल का रविवार को होने वाले फाइनल में जर्मनी और फ्रांस के बीच मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ंत होगी। रोनाल्डो का शानदार प्रदर्शन वेल्स के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा और उन्होंने खुद को एक बार फिर से साबित किया कि वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। अपने अनुभव और दक्षता के दम पर रोनाल्डो ने पुर्तगाल को यूरो कप के फाइनल में पहुंचा दिया। पुर्तगाल और वेल्स के बीच बुधवार को खेले गये इस सेमीफाइनल मुकाबले का पहला हाफ बेहद संघर्षपूर्ण रहा और कोई भी टीम गोल करने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकी। पहले हाफ के बाद रोनाल्डो ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया और 50वें मिनट में अपनी टीम का खाता खोला। चैंपियंस लीग के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट के दम पर अपनी टीम रियाल मैड्रिड को जीत दिलाने वाले रोनाल्डो ने पांच सप्ताह के बाद एक बार फिर वही कारनामा किया। खेल के 50वें मिनट में पुर्तगाल को कॉर्नर मिला और रफेल गुइरेरो की कॉर्नर किक पर रोनाल्डो ने शानदार अंदाज में हैडर लगाकर गोल दाग दिया और पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई। जेम्स चैस्टर के ऊपर से निकलते हुये गेंद सीधे गोल में घुस गयी। रोनाल्डो का यह गोल इतने बेहतरीन तरीके से किया गया था कि इसे कई बार टीवी स्क्रीन पर दिखाया गया।
पुर्तगाल और वेल्स के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले को दो सुपरस्टारों रोनाल्डो और गारेथ बेल के बीच एक मैच माना जा रहा था। पहले हाफ के दौरान कई ऐसे मौके आये जिनसे लगा कि मैच में दोनों खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा। शुरुआती 45 मिनटों के बाद बेल ने डेनियलो पेरेरा को छकाते हुये गोल दागने का प्रयास किया लेकिन रुइ पेट्रिसियो ने उसे थाम लिया।
दूसरे हाफ से तीन मिनट लुइस नानी ने वाएने हैनेसे को छकाते हुये गेंद को डायवर्ट करते हुये गोल कर स्कोर 2-0 कर वेल्स की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। इसके बाद वेल्स ने कुछ कोशिशें जरूर कीं लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल सकी।
वेल्स को निलंबित आरोन रामसे और बेन डेविस की कमी पूरे मैच में खली और टीम मिडफील्ड और डिफेंस में भी पिछड़ती नजर आई। हालांकि पुर्तगाल को विलियम कारवेल्हो और चोटिल पेपे के बिना मैदान पर उतरना पड़ा लेकिन सभी की कमी जैसे रोनाल्डो ने पूरी की।
रोनाल्डो को 72वें मिनट में यैलो कार्ड भी दिखाया गया जबकि 88वें मिनट में वेल्स के सुपरस्टार गारेथ बेल को फाउल के कारण पीला कार्ड दिखाया। वेल्स के जोए एलन को छठें मिनट में और जेम्स चैस्टर को 62वें मिनट में यैलो कार्ड दिखाया गया।
विजेता टीम पुर्तगाल के काेच फर्नांडो सांतोस ने सेमीफाइनल से पहले टीम में बदलाव किया और उनकी रणनीति कारगर साबित हुयी। मिडफील्डर डेनिलो को निलंबित विलियम कारवेल्हो के स्थान पर जबकि राफेल गुरेरो को एलिसेऊ की जगह टीम में जगह मिली। चोटिल पेपे की जगह ब्रुनो लावेस को टीम में स्थान मिला।
कोच सांतोस ने जीत के बाद कहा, “हमारी टीम समय के साथ अधिक बेहतर अौर मजबूत हुई है और एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है। हालांकि खेल में कुछ भी हो सकता है। मैं अपनी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर गर्व करता हूं। टीम के सभी 23 खिलाड़ी शानदार हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैंं। हमने इस टूर्नामेंट की हरेक टीम के लिये अलग से रणनीति बनाई थी क्योंकि प्रत्येक विपक्षी टीम अलग होती है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें