शिक्षा के सवाल पर धारावाहिक आंदोलन जारी रहेगा: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 जुलाई 2016

शिक्षा के सवाल पर धारावाहिक आंदोलन जारी रहेगा: माले

  • विधानसभा सत्र के दौरान अंदर-बाहर चलेगी लड़ाई.
  • पटना वि.वि. के शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर का निलंबन अलोतांत्रिक

cpi-ml-logo
पटना 12 जुलाई 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि टाॅपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षकों के न्यायिक जांच के सवाल पर कल के बिहार बंद को आम जनता का व्यापक समर्थन मिला. शिक्षा के सवाल पर हमारी लड़ाई जारी है.  

उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद से उठी आवाज के प्रति भी यदि नीतीश कुमार संवेदनहीन बने रहते हैं, तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा का सवाल विधानसभा में हमारा प्रमुख सवाल होगा. साथ ही, सत्र के वक्त हम बाहर सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सामाजिक न्याय से विश्वासघात को इस राज्य की जनता नहीं सहने वाली है.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार के शिक्षण संस्थानों में तानाशाही चल रही है, जो पूरी तरह गलत है. जिस तरह से पटना विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर पर कुलपति ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है, वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हत्या है. हमारी पार्टी इस अलोकतांत्रिक आचरण की निंदा करती है. हम महामहिम राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाया जाए और शिक्षकों के मान-सम्मान व असहमति के अधिकार की रक्षा करे.

कोई टिप्पणी नहीं: