- विधानसभा सत्र के दौरान अंदर-बाहर चलेगी लड़ाई.
- पटना वि.वि. के शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर का निलंबन अलोतांत्रिक
पटना 12 जुलाई 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि टाॅपर घोटाले के राजनीतिक संरक्षकों के न्यायिक जांच के सवाल पर कल के बिहार बंद को आम जनता का व्यापक समर्थन मिला. शिक्षा के सवाल पर हमारी लड़ाई जारी है.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद से उठी आवाज के प्रति भी यदि नीतीश कुमार संवेदनहीन बने रहते हैं, तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा का सवाल विधानसभा में हमारा प्रमुख सवाल होगा. साथ ही, सत्र के वक्त हम बाहर सड़कों पर भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे. सामाजिक न्याय से विश्वासघात को इस राज्य की जनता नहीं सहने वाली है.
उन्होंने अपने बयान में कहा कि बिहार के शिक्षण संस्थानों में तानाशाही चल रही है, जो पूरी तरह गलत है. जिस तरह से पटना विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षक प्रो. शिवजतन ठाकुर पर कुलपति ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है, वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हत्या है. हमारी पार्टी इस अलोकतांत्रिक आचरण की निंदा करती है. हम महामहिम राज्यपाल से मांग करते हैं कि इस मामले में तत्काल उचित कदम उठाया जाए और शिक्षकों के मान-सम्मान व असहमति के अधिकार की रक्षा करे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें