डाबर ने भारत में अनाथों के लिए एक विशेष दिन की योजना बनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 जुलाई 2016

डाबर ने भारत में अनाथों के लिए एक विशेष दिन की योजना बनाई

spacial-da-fo-ophan-b-daba
नई दिल्लीः आमला हेयर आॅईल ने अनाथ बच्चियों के बीच दुलार और खुशी फैलाने के मकसद से ‘दुलार- आओ बनाएं एक मजबूत रिश्ता’ अभियान के तहत् अनाथलायों में रहने वाली लडकियों को मां और बेटी के बीच बनने वाले मजबूत बनाने के प्रयास किया है। इस अभियान में कई मनोरंजक एवं रोचक गतिविधियों के द्वारा अनाथ बच्चियों को मां के प्यार का अनुभव प्रदान कराएगा,और महिलाएं एवं लड़कियां एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाईम बिताएंगे।अनाथालय का पूरा माहौल घर जैसा होगा जिसमें लड़कियों को नए कपड़े मिलेंगे, उनके कमरों को सजाया जाएगा, उनका पसंदीदा खाना बनाया जाएगा और सभी लड़कियों को डाबर आमला हेयर आॅईल मसाज के द्वारा मां के प्यार का अनुभव लेने का मौका मिलेगा।

इस अभियान के बारे में डाबर इंडिया लि. के कैटेगरी हेड - हेयर आॅईल्स, रजत नंदाने कहा, ‘‘तेल की चंपी (सिर की मालिश) सालों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रही है। इससे न केवल बाल मजबूत बनते हैं, बल्कि मां और बेटी के बीच का संबंध भी बेहतर बनता है। मां और बेटी के बीच मालिश के समय से जुड़ी कई यादें और अनुभव होते हैं। इससे प्रेरणा लेकर डाबर इंडिया लि. ने अपना दुलार अभियान पेश करके एक बड़ा कदम उठाया है। इससे अनाथ लड़कियों को मां के प्यार का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। इस अभियान के द्वारा हम अनाथालयों तक पहुंचेंगे और इस दिन को बच्चों के लिए सबसे यादगार बनाने का प्रयास करेंगे।’’

कोई टिप्पणी नहीं: