पटना 04 जुलाई, बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का कल होने वाले 20 वां स्थापना दिवस समारोह को लेकर तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मंत्री डा. रामचंद्र पूर्वे ने आज यहां बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कल 20 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय को झंडा और बैनर से पाट दिया गया है। श्री पूर्वे ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे । राजद अध्यक्ष के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव , नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद डा. मीसा भारती समेत सभी सांसद , मंत्री और विधायक समारोह में मौजूद रहेंगे ।
स्थापना दिवस समारोह को लेकर इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार में बड़े घटक दल होने के नाते कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है । प्रदेश कार्यालय में तैयारी समिति से जुड़े सभी नेता कही कोई चूक न हो इसके लिए तत्परता से काम में लगे हैं । प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्वे तैयारी समिति से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं से पल-पल की जानकारी लेने में लगे हैं । प्रदेश अध्यक्ष अपनी निगरानी में एक-एक काम को बारिकी से परख रहे हैं । वारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रुफ पंडाल का निर्माण कराया गया है। राजधानी पटना के सभी प्रमुख मार्गों पर पार्टी का झंडा और बैनर लगाया गया हैं । चौक चौराहों पर राजद अध्यक्ष , राबड़ी देवी ,तेजस्वी यादव , तेज प्रताप यादव और डा.मीसा भारती का होर्डिंग लगाया गया हैं । प्रदेश कार्यालय को अलग रुप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें