सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 6 जुलाई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 जुलाई)

sehore map
कलस्टर स्तर पर इंदिरा आवास के साथ स्वरोजगार योजनाओ के लिए आयोजित होगे शिविर

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो, बैक शाखा प्रबंधको, सहायक विकास विस्तार अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे 11 जुलाई  से 15 जुलाई, 2016 तक कलस्टर स्तर पर इंदिरा आवास योजना, ग्रामीण आवास मिशन, एनआरएलएम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, आर्थिक कल्याण योजना, के लिए आयोजित शिविरो मे हितग्राहियो एवं स्वसहायता समूहो की समीक्षा कर कठिनाईयों एवं शिकायतों का निराकरण कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

इन तिथियों मे आयोजित होंगे शिविर
विकास खण्ड सीहोर मे दिनंाक 11 जुलाई,2016 को बरखेडा हसन, दौराहा 20 जुलाई,2016 को अहमदपुर, सोण्डा, झरखेडा 15. जुलाई,2016 को श्यामपुर, चांदबड, एवं जनपद मुख्यालय सीहोर एवं 16 जुलाई,.2016 को बिल्किसगंज मे शिविर आयोजित होंगे। विकास खण्ड आष्टा मे 11 जुलाई,2016 को सिद्विकगंज, खडी 12 जुलाई,2016 को कोठरी , खाचरौद, 13 जुलाई,2016 को मैना, आष्टा, 14 जुलाई,2016 को जावर, मेहतवाडा एवं 15 जुलाई,16 को हकीमाबाद एवं डोडी जनपद पंचातय इछावर मे 13 जुलाई,2016 को दिवडिया एवं ब्रिजिशनगर, 14 जुलाई,16 को अमलाहा, अबीदाबाद, 15 जुलाई,16 को जनपद मुख्यालय इछावर, जनपद पंचायत नसरूल्लागंज मे 12. जुलाई,2016 को चकल्दी, 13 जुलाई,2016 गोपालपुर, 14 जुलाई,2016 को जनपद मुख्यालय नसरूल्लागंज एवं 15 जुलाई,.2016 को लाडकुई, इसी प्रकार जनपद पंचायत बुधनी मे 11 जुलाई,2016 को बनेटा, 12 जुलाई,2016 को डोडी, 13 जुलाई,2016 को बांया, 14 जुलाई,2016 को मर्दानपुर एवं 15 जुलाई,2016 को जनपद मुख्यालय बुधनी मे शिविर आयोजित होगे। आयोजित शिविरों में उक्त योजनाओ के लाभांवित हितग्राही जिन्हंे किसी भी प्रकार की समस्या है वे शिविरों मे उपस्थित होकर अपनी समस्याआंे का निराकरण करा सकेगे।

ग्राम पंचायत भवरीकंला एवं लसुडियासूखा के सचिव निलंबित

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा श्री संजय अग्रवाल द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले ने ग्राम पंचायत भवरीकंला के सचिव श्री रंजीत सिंह एवं ग्राम पंचायत लसुडियासूखा के सचिव श्री हरलाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भवरीकंला के सचिव श्री रंजीत सिंह द्वारा ग्राम पंचायत करमनखेडी एवं लसुडियासूखा के सचिव श्री हरलाल सिंह द्वारा ग्राम पंचायत लोरासकंला का प्रभार नहीं सौंपने एवं अभिलेख अपने पास रखने के साथ कारण बताओ सूचना पत्र का जबाव प्रस्तुत न करने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है निलंबन अवधि मे दोनांे सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत आष्टा नियत किया गया है। 

पुलिस में भर्ती होने के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन जरूरी

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया है कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनको ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। इसलिये उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे भर्ती से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवायें। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 जुलाई  है। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु म.प्र. व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल की वेबसाईट www-vyapam-nic-in का अवलोकन करें या जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन आनलाईन ही स्वीकार होंगें

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्र  जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक के पूर्व आनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेवसाईटwww-kviconline application पर लागइन कर सकते है । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक प्रत्येक माह की 05 एवं 20 तारीख को होना निश्चित है। 

विपत्तिग्रस्त और गरीब महिलाओं को कौशल उन्नयन के लिये प्रशिक्षण की योजना

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना के तहत जिले में विपत्तिग्रस्त, पीड़ित महिलाओं और बहनों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये इनसे आवेदन मंगाये गये हैं। बताया गया है कि परिवारहीन, बलात्कार या दुर्व्यापार से बचाई गरीब महिलायें ऐसिड, दहेज, और अग्नि पीड़ित सामाजिक कुप्रथा की शिकार या जेल से रिहा होने वाली अथवा परित्यक्ता, तलाकशुदा, गरीब महिलायें अथवा आश्रय, बालिका, अनुरक्षण गृह की विपत्तिग्रस्त बालिका एवं महिला और बाल विवाह से पीड़ित महिलाओं के लक्ष्य समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित करने की योजना है । पात्रता के लिये सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये । अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग या परित्यक्ता, विधवा महिला हेतु आयु सीमा 50 वर्ष तक की है। कम पढी- लिखी साक्षर या अनपढ़ महिलाओं को उनकी योग्यता अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें प्रशिक्षण के विषय बताते हुए कहा गया है कि फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथिरैपी, आया, वार्ड परिचर, ब्यूटीशियन, शार्ट टर्म मैनेजमेंट, बीएड. डीएड. आईटीआई, होटल, प्रयोगशाला सहायक, फैशन डिजाइनिंग के साथ ही समय- समय पर शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण विषय में विधिवत, व्यापक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक महिलाओं को जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी को आवेदन करने एवं अन्य जानकारी के लिये उनके कार्यालय में सम्पर्क करने की सलाह दी गयी है । 

11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित होगा जनसंख्या स्थरीकरण माह
  • परिवार कल्याण के साधन अपनाने लक्ष्य दंपत्तियों से घर-घर जाकर किया जा रहा संपर्क

संपूर्ण सीहोर जिले में 11 जुलाई से 11 अगस्त 2016 तक जनसंख्या स्थरीकरण माह-2016 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय सहित समस्त विकासखण्ड स्तर पर महिला एवं पुरूष कैम्पों का आयोजन किया जाएगा साथ हीं बच्चों में अंतर रखने के लिए अस्थायी साधन काॅपर-टी, ओरल, निरोध का निःषुल्क वितरण भी ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर किया जाएगा। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डाॅ.सुदाम खाडे़ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सिविल सर्जन एवं समस्त बीएमओ को जरूरी दिषा निर्देष जारी कर दिए गए है। साथ ही माह के दौरान करीब 2500 नसबंदी आॅपरेषन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मैदानी स्तर पर पदस्थ अमले को जनसंख्या स्थरीकरण माह के दौरान निर्धारित लक्ष्य पूरा किए जाने के निर्देष दिए गए है। जनसंख्या स्थिरता माह-2016 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी     डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तर से करीब 2500 नसबंदी आॅपरेषन फिक्स डे नसबंदी षिविरांे में किए जाने के निर्देष दिए गए है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान 2000 महिला नसबंदी एवं 500 पुरूष नसबंदी आॅपरेषन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। माह के दौरान बच्चों में अंतर रखे जाने हेतु करीब पौने 3 हजार महिला हितग्राहियों को काॅपर-टी लगवाने, करीब 4750 को ओरल पिल्स वितरण एवं साढे़ 5 हजार निरोध वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। माह के दौरान समस्त ब्लाॅक मुख्यालय एवं जिला स्तर पर करीब 50 महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा। माह को सफल बनाने के लिए विगत 27 जून से दंपत्ति संपर्क पखवाडे़ का आयोजन किया गया है जो 10 जुलाई 2016 तक ग्राम स्तर पर संचालित होगा। इस दौरान ग्राम स्तर पर आषा एवं ए.एन.एम.,एमपीडब्ल्यू घर-घर हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें 11 जुलाई से संचालित होने वाले जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान स्थायी साधन नसबंदी अथवा अस्थायी साधन काॅपर-टी,ओरल पिल्स अथवा निरोध के उपयोग हेतु सलाह देंगे। आगामी 11 जुलाई 2016 को दोपहर 12.00 बजे विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में विधायक श्री सुदेष राय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर       डाॅ.सुदाम खाडे़ की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: