हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की
मानोरा मेला में आज भगवान जगदीश स्वामी की हजारों श्रद्वालुओं ने आज पूजा अर्चना की। रथा यात्रा मंे शामिल होकर उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, मुख्यमंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चैहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार वर्मा, श्री संदीप सिंह डोंगर और श्री छत्रपाल शर्मा मौजूद थे। मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालुगणांे को कोई असुविधा ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
विमोचन
मानोरा मेला और ग्यारसपुर एवं विदिशा के पर्यटन स्थलों पर केन्द्रित ‘‘मानोरा दर्पण’’ पुस्तिका का राज्यमंत्री श्री मीणा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा विमोचन मानोरा के स्कूल परिसर में किया गया।
जलभराव क्षेत्रों का जायजा
विदिशा नगर में बारिश जलनिकासी के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। केन्द्रीय विद्यालय और गल्र्स कालेज के मैदानों में वर्षारूपी जलभराव की जानकारी प्राप्त होने पर निकासी की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है जिसका आज नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। मुख्यनगरपालिका अधिकारी को जल निकासी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उनसे कहा गया कि निकाय अमले से त्वरित कार्यवाही कराएं। केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ को आवागमन में सहूलियत हो इसके लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर से अस्थायी मार्ग तैयार करने के भी निर्देश दिए गए है।
जिले में अब तक 324.7 मिमी औसत वर्षा हुई
- बुधवार को 72.7 मिमी, विदिशा में सबसे ज्यादा 105.1 मिमी वर्षा हुई
जिले के तहसील कार्यालयों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार छह जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 72.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से अब तक 324.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा अनुसार विदिशा 105.1 मिमी, बासौदा में 51.2 मिमी, कुरवाई में 68.6 मिमी, सिरोंज 78 मिमी, लटेरी में 96 मिमी ग्यारसपुर में 75 मिमी, गुलाबगंज में 55 मिमी और नटेरन तहसील में 53 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें