सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जुलाई)

वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस ऑनलाइन

राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र में गोदाम निर्माण का निर्णय लिया गया है। राज्य के 38 अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड में 1800 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण किया जा रहा है। वेयर हाउस संचालन के लिये लायसेंस आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जाने की सुविधा शुरू की गई है। अब लायसेंस भी ऑनलाइन ही जारी किये जा रहे हैं। प्राप्त आवेदनों में किसी भी दस्तावेज की कमी होने पर आवेदक को उसकी पूर्ति किये जाने की सूचना भी ऑनलाइन ही दी जा रही है। आवेदक लायसेंस स्वीकृति की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रदेश में सीहोर सहित भोपाल, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, देवास, हरदा, होशंगाबाद और सतना जिले में 9 स्थान पर 4 लाख 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता के स्टील सॉयलो प्रोजेक्ट पीपीपी मॉडल पर स्थापित किये जा रहे हैं । वेयर हाउस के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये उन्हें व्यवसाय गारंटी दिये जाने संबंधी प्रावधान भी किये गये हैं।


टीकाकरण अभियान- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी से सहयोग की अपील

प्रदेश में इस वर्ष अन्तर्विभागीय (शिक्षा एवं एकीकृत बाल विकास विभाग) समन्वय स्थापित कर शालेय तथा आँगनवाड़ी टीकाकरण चेकअप अभियान 25 जुलाई से 6 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है। अभियान में 5-6 वर्ष के बच्चों को डीपीटी का दूसरा बूस्टर, 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टिटनेस टॉक्साईड की एक खुराक एक सीरिंज (एडी) के माध्यम से प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा दी जा रही हैं। लोक स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि सभी परिवार भय और भ्रांतिमुक्त वातावरण में बच्चों का टीकाकरण करवायें। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि उचित आवश्यक फालोअप कर कोल्ड स्पंज एवं पैरासिटामॉल द्वारा बुखार, दर्द, सूजन, दरदरेपन को नियंत्रित करें। मौसमी बीमारियों के कारण यदि इस अभियान के दौरान ठण्ड देकर बुखार आना या उल्टी दस्त की शिकायत के चिन्ह प्रकट होते हैं तो 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से जाँच एव निःशुल्क इलाज के लिये पास के अस्पताल में भेजा जाये। संयोगवश बीमारी होना मानकर उसका उचित निदान करवाया जाये। ऐसे लक्षणों का टीकों से कोई भी संबंध नहीं रहता है।

विकेन्द्रिकृत जिला योजना पर प्रशिक्षण संपन्न 

sehore news
विकेन्द्रिकृत जिला योजना वर्ष 2017-18 तैयार किये जाने के लिये प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन आज जिला पंचायत सभाकक्ष मंे संपन्न हुआ। इस कार्यशाला मंे समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने मास्टर ट्रेनर्स के साथ उपस्थित हुए। कार्यशाला मंे जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार ने विकेन्द्रिकृत जिला योजना तैयार करने के संबंध मंे ग्राम विकास समिति तथा वार्ड विकास समति के माध्यम से तकनीकी सहायता दलों द्वारा मूलभूत आवश्यकताओं को स्थानीय निवासियांे से चर्चा कर तैयार किये जाने की विस्तृत जानकारी दी। जिला योजना अधिकारी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभा मंे प्रबुद्ध वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के महिला एवं पुरूषों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मंे ग्राम का मास्टर प्लान विकन्द्रिकृत कार्य योजना के तहत तैयार किया जाएगा। उन्होने बताया कि तकनीकी सहायतादलांे के गठन में इस वर्ष विभागीय अधिकारियों, स्वयं सेवा संगठन के सदस्यों, जन अभियान परिषद् के अधिनस्थ संचालित प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, नवांकुर संस्थाओं और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रांे की सहायता भी ली जावेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 01 से 04 अगस्त,2016 तक तकनीकी सहायता दलों का गठन करते हुऐ उन्हे मास्टर टेªनर्स के माध्यम से प्रशिक्षित कर 10 अगस्त तक ग्राम एवं वार्ड की योजना तैयार करें। 


कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

मध्यप्रदेश के हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परम्परागत संस्कृति के संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 हेतु बुनकरों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। बुनकरों द्वारा स्वयं उत्पादित प्रविष्टियों जिनमें अपनी योग्यता एवं कारीगरी एवं कल्पनाशीलता दिखाई गई हो । पुरस्कार का चयन रंग समन्वय, रंग संयोजन तथा डिजाईन के उत्कृष्टता के आधार पर प्रदेश की सक्षम कमेटी द्वारा किया जावेगा। प्रथम पुरस्कार की राशि एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार की राशि पचास हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार की राशि पच्चीस हजार रूपये होगी। इस योजना से सम्बंधित नियम एवं शर्ते जिला हाथकरघा कार्यालय में उपलब्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं: