निशुल्क न्यूरो व मानसिक रोग परामर्श शिविर रविवार को
विदिशा, 29 जुलाई 2016 दिल्ली के पूर्व चिकित्सक एवं वर्तमान में भोपाल में कार्यरत मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष बौरासी एवं न्यूरो रोग सर्जन डॉ. सुमित राज रविवार 31 जुलाई सुबह 11 बजे से श्याम मेडीकल एजेंसी, वृंदावन टावर, सिंधी कॉलोनी में निशुल्क परामर्श प्रदान करेंगे। डॉ बौरासी मनोचिकित्सा व दिमागी बीमारी के तहत याददाश्त की कमी, तनाव, चिंता, उदासी, सिरदर्द, नशे की लत, नींद न आना तथा घबराहट आदि के बारे में परामर्श देंगे। वहीं डॉ सुमित राज लकवा, सिर की चोट, रीढ़ की चोट, कमर व गर्दन दर्द, फिट आना, स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन आदि की जांच करेंगे।
स्कूल चलें हम अभियान के जिला प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने जायजा लिया
स्कूल चले हम अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का आज जिले के प्रभारी सचिव और ऊर्जा विभाग के सीएमडी श्री संजय शुक्ला ने ग्राम इमलिया और बागरी के स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से शैक्षणिक गुणवत्ताओं की जानकारी प्राप्त की वही गुरूजनों से विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा साथ मौजूद थे। सीएमडी श्री शुक्ला ने स्कूलों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाएं शीघ्र कराए जाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने हेण्ड स्टार्ट योजना के तहत स्कूलों में प्रदाय किए गए कम्प्यूटरों के रखरखाव की जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को अधिक से अधिक कम्प्यूटर में माहरत हासिल करने में मदद करें। श्री शुक्ला ने विद्यालयों में आय के स्त्रोतो के संबंध में जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गांव के ऐसे सम्पन्न व्यक्ति जो स्वेच्छा से विद्यालयों को सहयोग करने के इच्छुक है उनसे सम्पर्क कर उनकी मदद प्राप्त की जाए। उन्होंने विद्यालयों के रखरखाव और मरम्मत कार्यो हेतु दी जाने वाली राशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। ग्राम बागरी में विद्यालयीन प्राचार्यो ने बताया कि गांव में फिडर अलग-अलग नही होने के कारण मात्र सात-आठ घंटे बिजली प्राप्त हो रही है जिस पर श्री शुक्ला ने कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम बागरी के विद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की आवश्यकता को ध्यानगत रखते हुए शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। ततसंबंध में उन्होंने क्षेत्र के तहसीलदार को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया है।
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक से, मीडिया कार्यशाला के माध्यम से पत्रकारों को दी गई जानकारी
जिले में एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह अवधि के दौरान क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां संबंधितों तक सुगमता से पहुंच सकें इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज शुक्रवार को एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया था। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता कास्बा ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे जागरूकता के प्रसार क्षेत्र में अपना अहम योगदान देकर अभियान को सफल बनाने मंे सहयोग करें। उन्होेंने बताया कि जिले की सभी 1855 आंगनबाडी एवं 438 मिनी आंगनबाडी केन्द्रों पर गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सुभा रावत ने बताया कि चालीस प्रतिशत माताएं भी शिशु को जन्म के एक घंटे में स्तनपान करवा रही है जबकि शत प्रतिशत शिशुओं को स्तनपान कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव हो पर बल देते हुए कहा कि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें जिसके लिए आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से पूर्व में दी जारी जानकारियां को आत्मसात करते हुए उसका पालन करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में बताया गया कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत तुल्य होता है। मां का दूध पीने से शिुशओं में अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। सप्ताह अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यो के संबंध में बताया गया कि पहले दिन किशोरी बालिकाओं के लिए बहुउपयोगी जानकारियों का दीवार लेखन, इसके पश्चात् दिवसवार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनजागरूकता रैली का आयोजन, मंगल दिवस का आयोजन और छह माह तक के बच्चों का वजन लिया जाएगा। स्तनपान के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। वही गर्भवती और धात्री महिलाओं से चर्चा की जाएगी और महिलाओ की शारीरिक समस्याओं के निदान पर आधारित वीडियो क्लिपिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। उनसे चर्चा कर उनके प्रश्नों का जबाव दिया जाएगा। सप्ताह के दौरान खुले में शौच से होने वाली बीमारियां, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना। शिशुवती महिलाओं के पोषण आहार की महत्वता को भी रेखांकित किया जाएगा।
एसिड भण्डारण एवं विक्रय के लायसेंसों का संचालन एमपी आॅन लाइन से
प्रदेश में एसिड भण्डारण एवं विक्रय को अब एमपी आॅन लाइन के माध्यम से संचालन किया जाएगा। ततसंबंध में राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयों पर आधारित पत्र लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्री गौरी सिंह ने संबंधितों के लिए जारी किया है। प्रमुख सचिव श्री गौरी सिंह के द्वारा जारी किए पत्र में उल्लेख है कि मध्यप्रदेश विष (कब्जा एवं विक्रय) नियम 2014, जो 31 अक्टूबर 2014 से प्रभावशील है के तहत एसिड भण्डार एवं विक्रय के लायसेंस एवं एसिड क्रय के परमिट जारी करने को सुगम बनाया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत एमपी आॅन लाइन के माध्यम से साफ्टवेयर का निर्माण कराया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इसे भोपाल जिले में लागू किया गया है। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार एसिड भण्डार एवं विक्रय के लायसेंस जिला दण्डाधिकारी एवं एसिड क्रय के परमिट संबंधित तहसील के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अब अनिवार्यतः आॅन लाइन साफ्टवेयर के द्वारा ही देंगे। एसिड लायसेंस एवं परमिट जारी किए जाने हेतु क्रमशः जिला दण्डाधिकारी एवं एसडीएम को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिए जा रहे है। जिसका उपयोग कर जिला दण्डाधिकारी एसिड के लायसेंस जारी कर सकेंगे। उक्त कार्यवाही में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा कठिनाई के समाधान हेतु एमपी आॅन लाइन के श्री राजेश चतुर्वेदी का मोबाइल नम्बर 7049923846 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव श्री दीपक सक्सेना ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार एक अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना तथा स्थानों (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन संबंधी कार्यवाही की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जांच कार्य नौ अगस्त प्रातः साढे दस बजे से प्रांरभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 11 अगस्त और समय दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। इसके पश्चात् निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 22 अगस्त को होगा। इसके लिए समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का नियत किया गया है। मतदान उपरांत मतगणना सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा, मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना केवल पंच पद के लिए, 26 अगस्त को सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर इ्र्रव्हीएम से की जाने वाली मतगणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू होगा। इसी दिन सरपंच एवं जनपद सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा तथा 27 अगस्त की प्रातः साढे दस बजे से जिला पंचायत सदस्य के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 30 जुलाई को किया गया है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती विभावरी जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में विद्युत के प्री-लिटिगेशन 6486 प्रकरण व न्यायालय में लंबित 410 प्रकरण, जल के 1422, दूरसंचार के 367 प्रकरण आपसी राजीनामा हेतु रखे जाएंगे। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि संबंधित पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत की सूचना दी जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें