सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 जुलाई)

सरकारी स्कूलों के विकास के लिए उपहार योजना

प्रदेश में सरकारी स्कूलों के अधोसंरचनात्मक और अकादमिक विकास के लिए उपहार योजना लागू की गई है। सरकारी स्कूल पोर्टल पर अपने स्कूल की प्रमुख आवश्यकताओं को चिन्हित कर, प्राथमिकता के क्रम में सूचीबद्ध करेंगे। सूची के अनुसार उपहार देने वाले व्यक्ति, समूह, कम्पनी, ट्रस्ट अपनी इच्छानुसार विद्यालयों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था, पंखें, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, कम्प्यूटर, प्रयोगशालाओं के उपकरण, फर्नीचर, खेल सामग्री आदि वस्तु उपहार के रूप में दे सकेंगे। प्रदेश में अब तक लगभग 500 से अधिक सरकारी स्कूलों को इस योजना में उपहार प्राप्त हो चुके हैं।  


फीडर सेपरेशन के कार्यो की करे जांच,  खराब कार्य होने पर ठेकेदार के विरूद्व करे कार्यवाही - अध्यक्ष 
  • जीर्णशीर्ण शालाओं की सूची तैयार कर करावे मरम्मत 

sehore news
जिला पंचायत समान्य सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री मोहन चेयरमेन के साथ समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. आर.आर. भोसले के साथ समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे फीडर विभक्तिकरण कार्य मे हो रही लापरवाही तथा खराब गुणवत्ता कार्य के कारण हो रही दुर्घटनाओ की बात रखी गई जिस पर सदस्यों ने लापरवाह ठेकेदारों के विरूद्व वसूली एवं अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति उर्मिला मरेठा ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किये गये कार्यो की जांच का प्रतिवेदन प्रस्तुत करे खराव कार्य पाये जाने पर ठेकेदार की जमानत राशि राजसात करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जावे। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों ने जीर्णशीर्ण शाला भवनो मे विद्यार्थियों को पढाये जाने की जानकारी दी तथा किसी भी दुर्घटना से पहले शालाआंे का मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोंसले ने बताया की 245 क्षतिग्रस्त शाला भवनो का प्रतिवेदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान प्राप्त हुआ है। जिस पर ग्रामीण यांत्रिकीसेवा एवं लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर जीर्णोद्वार एवं मरम्मत का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही कराया जावेगा। छात्र-छात्राआंे को निशुल्क पुस्तक वितरण, गणवेश एवं साइकल का वितरण शतप्रतिशत कराते हुये प्रतिवेदन आगामी बैठक मे रखे जाने के निर्देश डा. भोसले ने दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये अध्यक्ष श्रीमति मरेठा ने निर्देशित किया की जननी एक्सप्रेस तथा 108 एम्वुलेंस के सेवाओं की निगरानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साप्ताहिक बैठक आयोजित करे। जिले मे कई स्थानो से उक्त सेवाऐं समय पर न मिलने की बात जिला पंचायत सदस्यो ने बैठक मे कही। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपसंचालक मत्स्य विभाग को निर्देशित किया गया की मस्त्याखेट रोकने के लिए सूचना तंत्र विकसित कर पुलिस प्रशासन की सहायता से जिले भर मे चल रहे अवेैध मस्त्याखेट पर कार्यवाही की जावे। अवैध मस्त्याखेट की जानकारी जिला पंचायत सदस्यो। ने बैठक मे रखी जिस पर उक्त निर्देश दिये गये।

दुधारू पशु क्रय पर 33 प्रतिशत का अनुदान

दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार तथा प्रतिव्यक्ति दुग्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये दुधारू पशु खरीदने के लिये बैंक से ऋण राज्य शासन द्वारा उपलब्ध करवाया जाकर अनुदान दिया जाता है। अनुदान अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राही द्वारा दुधारू पशु क्रय करने पर लागत का 33 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध राज्य शासन द्वारा कराया जाता है। दुधारू पशु प्रथम ब्यात तथा दुधारू पशु के वत्स की आयु एक माह से अधिक नहीं होना चाहिये। सामान्य वर्ग हेतु लागत का 25 प्रतिशत और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान और शेष बैंक से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। योजना सभी वर्ग के हितग्राहियों के लिये है, परन्तु हितग्राही को पशु पालन का पूर्ण रूप से अनुभव हो। योजना क्लस्टर आधारित होगी और मिल्क रूट के क्रियान्वयन की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिये हितग्राहियों का चयन ग्राम सभा में अनुमोदन द्वारा होगा। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा से अनुमोदन उपरान्त पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त होगी। इच्छुक हितग्राही दुधारू पशु पालने के लिये अपने सम्बन्धित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी या पशु औषधालय प्रभारी या          उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


1 अगस्त को विष्व स्तनपान दिवस पर निकलेगी जनजागरूकता रैली

1 अगस्त 2016 को विष्व स्तनपान दिवस पर ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर से स्तनपान जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए जिला चिकित्सालय पहंुचेंगी जहां प्रसूताओं को स्तनपान को महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूकता किया जाएगा। जिले सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर भी जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जरूरी दिषा निर्देष समस्त बीएमओ को जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक संचालित स्तनपान सप्ताह के दौरान समुदाय में गठित मातृ समूहों तथा स्वस्थ ग्राम तदर्थ समिति के महिला प्रतिनिधियों एंव महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को स्तनपान के संबंध में जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में पूरे सप्ताह भर हाथ धुलाई, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता, षिषु स्वास्थ्य एवं मानक वृद्धि, बीमार बच्चों की देखभाल सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि नवजात षिषु को जन्म से एक घंटे के भीतर ही स्तनपान कराया जाना चाहिए। दिन में 24 घंटे के दौरान कम से कम 10 बार स्तनपान कराया जाना चाहिए। मां के पहले दूध का कोलोस्ट्रम ही षिषु का पहला टीका है। बच्चे का पहला एवं संपूर्ण आहार मां का पहला दूध ही है।

कोई टिप्पणी नहीं: