श्रावणी मेला में तीर्थयात्रि‍यों के लि‍ए बैद्यनाथधाम में पूर्व रेलवे की वि‍स्‍तृत व्‍यवस्‍थाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जुलाई 2016

श्रावणी मेला में तीर्थयात्रि‍यों के लि‍ए बैद्यनाथधाम में पूर्व रेलवे की वि‍स्‍तृत व्‍यवस्‍थाएं

spaicial-arrengement-in-baidynath-dham-train
बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला में आनेवाले तीर्थयात्रि‍यों की सुवि‍धा के लि‍ए पूर्व रेलवे ने जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्‍टेशनों पर वि‍स्‍तृत व्‍यवस्‍थाएं की है। वि‍भि‍न्‍न गंतव्‍यों यथा आसनसोल, पटना, सुलतान, गया, भागलपुर, सहरसा, जयनगर, रक्‍सौल, गोरखपुर और टाटानगर से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। जसीडीह स्‍टेशन पर 12305/12306 राजधानी एक्‍सप्रेस, 12023/ 12024 जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और 12303/12304 पूर्वा एक्‍सप्रेस को छोड़कर सभी मेल एक्‍सप्रेस ट्रेनों का ठहराव उपलब्‍ध कराया गया है। सुलतानगंज से ‘जल’ लाने के लि‍ए श्रद्धालुओं के हि‍त को ध्‍यान में रखते हुए देवघर और सुलतानगंज के बीच एक डीएमयू सेवा उपलब्‍ध कराई गई है। तीर्थयात्रीगण इस सुवि‍धा का लाभ उठा सकते हैं। अब उन्‍हें लंबी दूरी के रास्‍ते नहीं चलना पड़ेगा। जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्‍टेशनों पर क्रमशः 12 व 2 अति‍रि‍क्‍त टि‍कट (बुकिंग) काउंटर उपलब्‍ध कराए गए हैं। जसीडीह स्‍टेशन पर ‘क्‍या मैं आपकी सेवा कर सकता हूँ’ केन्‍द्र की स्‍थापना की गई है और दो अति‍रि‍क्‍त ‘पूछताछ काउंटर’ भी खोले गए हैं। 


जसीडीह और बैद्यनाथधाम दोनों स्‍टेशनों पर पूछताछ काउंटर की सुवि‍धा सहि‍त जसीडीह स्‍टेशन के वि‍भि‍न्‍न महत्‍त्‍वपूर्ण स्‍थानों पर चार (4) बीएसएनएल फोन की सुवि‍धा उपलब्‍ध कराई गई है। ट्रेनों की समयनि‍ष्‍ठता (पंक्‍चुअलि‍‍टि‍) और अन्‍य यात्री संबंधी सूचना के लि‍ए बारंबार उद्घोषणा की व्‍यवस्‍था की गई है। जसीडीह स्‍टेशन पर चैबीसों घंटे खान-पान सुवि‍धा उपलब्‍ध कराई गई है। जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्‍टेशनों पर अति‍रि‍क्‍त पेयजल नल की व्‍यवस्‍था की गई है। ट्रेनों की समयनि‍ष्‍ठता पर कड़ी नि‍गरानी सुनि‍श्‍िच‍त करने हेतु कई आवश्‍यक उपाय कि‍ए गए हैं। चैबीसों घंटे सुरक्षा चैकसी के लि‍ए 12 सीसीटीवी कैमरों सहि‍त ट्रेन आवागमन की सूचना के लि‍ए जसीडीह स्‍टेशन पर दो (02) प्‍लाज्‍मा टीवी लगाए गए हैं। यात्रि‍यों के मार्गदर्शन, भीड़ का संभालने, संरक्षा और सुरक्षा के लि‍ए अति‍रि‍क्‍त रेलवे सुरक्षा बल कर्मी तैनात कि‍ए गए हैं। राज्‍य सरकार और सेंट जॉन एम्‍बूलेन्‍स के साथ समन्‍वय बनाए रखते हुए एम्‍बूलेन्‍स सेवाओं के साथ-साथ जसीडीह और बैद्यनाथधाम दोनों स्‍टेशनों पर चि‍कि‍त्‍सा सहायता बूथ खोले गए हैं। मेला के नौवें दि‍न (गुरुवार) तक जसीडीह, बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथ और देवघर स्‍टेशनों से 2,92,511  यात्रि‍यों के एवज में कुल यात्री अर्जन की राशि‍ रुपये .2,38,80,609 है।




--अमरेन्द्र सुमन--

कोई टिप्पणी नहीं: