नयी दिल्ली,02 जुलाई, दिल्ली सरकार ने केन्द्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए स्थानीय छात्रों को कट आफ सूची में पांच प्रतिशत की रियायत देने का अनुरोध किया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आज लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कालेजों मेें दाखिले के लिए कट आॅफ सूची में पांच प्रतिशत की छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कालेजों में दाखिला प्रक्रिया में विसंगतियों के कारण अन्य स्थानों के छात्र कट आफ सूची के आधार पर दाखिला ले लेते हैं क्योंकि उन्हें किसी तरह अपने राज्यों में अधिक अंक मिल जाते हैं।
इस संबंध में उन्होंने खास तौर पर बिहार और गुजरात में टॉपर घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे घोटालों से दिल्ली के छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया में बदलाव लाने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि इस विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए अलग प्रवेश परीक्षा होनी चाहिए। इससे अन्य राज्यों के सभी प्रतिभाशाली छात्रों के लिए भी दाखिले में आसानी होगी। श्री सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार 28 कॉलेजों को सालाना तीन अरब रुपए उपलब्ध करा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें